featured देश

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, लोगों की बढ़ी समस्या

monsoon, new delhi, ncr, heavy rain, traffic jams, jam in many area

एक तरफ बुधवार को जहां तपती धूप के कारण लोग अपने घर से बाहर तक नहीं निकल रहे थे तो दूसरी तरफ अगली सुबह जैसे ही घर के बाहर देखा तो चेहरे पर मुस्कान आ गई। मौसम के बदले मिजाज के कारण जहां एक तरफ तपती धूप से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई तो दूसरी तरफ यह मुस्कान ज्यादा देर की नहीं टिक पाई। गुरुवार सुबह दिल्ली एनसीआर में आसमान से गिरी बारिश की बूंदों ने सड़कों की रफ्तार को धीमा कर दिया। दिल्ली एनसीआर में बारिश गुरूवार तड़के करीब 5 बजे शुरू हुई है।

monsoon, new delhi, ncr, heavy rain, traffic jams, jam in many area
heavy rain

बारिश आने का सिलसिला लगातार जारी ही है। दिन निकलते निकलते बारिश ने भी रफ्तार पकड़ ली और सड़कों पर पानी ने अपनी पकड़ जमा ली। झमाझम बारिश के कारण सड़कों पर जाम लग गया। बात की जाए दिल्ली की तो मूलचंद फ्लाईओवर के पास लाजपत नगर समेत आश्रम, एम्स फ्लाईओवर, गीता कॉलोनी सीलमपुर, आईटीओ लक्ष्मी नगर तथा अन्य जगहों पर पानी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी तरफ तेज बारिश आने से सिविक एजेंसियों की पोल खुल गई है।

नोएडा की बात करें तो यहां सेक्टर 16 में दो फीट से ज्यादा पानी भरने से गाड़ियां सड़कों पर ही खड़ी रही। वाहनों में अंदर तक पानी भर गया। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में बारिश होने से तापमान में तो गिरावट आई ही लेकिन लोगों के लिए यह बारिश परेशानिक का सबब बन गई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में जितनी बारिश होने चाहिए थी अभी उससे आधी ही हुई है। लेकिन जुलाई खत्म होते होते दिल्ली में सामान्य बारिश होने लग जाएगी। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में अभी और भी ज्यादा बारिश होगी। गुरुवार से लगातार रविवार तक दिल्ली में बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को दिल्ली में धूप की किरण नजर आ सकती हैं।

Related posts

भारत आतंकी हमले झेलने वाला तीसरा बड़ा देश: रिपोर्ट

Rani Naqvi

पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी की बढ़ी मुश्किलें, भष्ट्राचार सहित कई संगीन आरोप हुए तय

Shailendra Singh

गंदे पानी के गड्ढे में मिला 5 वर्षीय बालिका का शव , मामले में जुटी पुलिस

Rahul