featured Breaking News देश बिहार

8000 करोड़ के मनी लॅान्ड्रिंग केस में लालू की बेटी मीसा के चार्टर्ड अकाउंटेंट अरेस्ट

y 1 8000 करोड़ के मनी लॅान्ड्रिंग केस में लालू की बेटी मीसा के चार्टर्ड अकाउंटेंट अरेस्ट

नई दिल्ली। लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के चार्टेड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को एन्सफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने अरेस्ट कर लिया है। इस मामले में शेल कंपनियों के कारोबारी बीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल वो जेल में हैं। उन पर कई हाई-प्रोफाइल लोगों की ब्लैकमनी को व्हाइट करने का आरोप है।

y 1 8000 करोड़ के मनी लॅान्ड्रिंग केस में लालू की बेटी मीसा के चार्टर्ड अकाउंटेंट अरेस्ट

ईडी को शक है कि जैन ब्रदर्स ने करीब 8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की है। ईडी का आरोप है कि जैन ब्रदर्स ने ही मीसा को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दिल्ली के बिजवासन में करीब डेढ़ करोड़ का फार्म हाउस दिलाया।

बता दें कि लालू यादव और उनके परिवार के कथित कारोबार से जुड़े दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और रेवाड़ी के 22 ठिकानों पर पिछले मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापे मारे थे। बताया जाता है कि इसमें कई अहम दस्तावेज मिले थे। इस मामले में जैन ब्रदर्स को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी ने गुरुवार को उनके खिलाफ दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

जैन ब्रदर्स की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने दिल्ली में भट्टी गांव के पास उनकी करीब 1.14 करोड़ रुपए कीमत की एक जमीन भी अटैच की थी। अब तक इस केस में 65.82 करोड़ रुपए कीमत की प्रॉपर्टी अटैच की जा चुकी है। ईडी इस मामले में 90 शेल कंपनियों की पहचान कर चुकी है। इनमें से 26 कंपनियों के जरिए 62.20 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की गई।

बताते चले कि आईटी के छापों से एक हफ्ते पहले बीजेपी ने यादव, बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप पर बेनामी प्रापर्टी रखने के आरोप लगाए थे। केन्द्र से जांच की मांग की थी।
सुशील मोदी ने भी पटना के सबसे बड़े अंडर कंस्ट्रक्शन मॅाल को लेकर गड़बड़ियों के आरोप लगाए थे। उनका दावा था कि मॅाल की मिट्टी गलत तरीके से चिड़ियाघर को बेची गई हैं।

Related posts

योगी सरकार ने लगाई शिक्षामित्रों की भर्ती में वेजेट देने पर मुहर

Rani Naqvi

दहेज के लालच में पति ने पत्नी को कोबरा से डसवाकर मारा

Kalpana Chauhan

गोरखपुर के लाल ने बढ़ाया मान, कश्मीर में मिली सेना की कमान

Aditya Mishra