featured देश बिहार

मीसा की कंपनियों को फर्जी कम्पनी से भुगतान हुआ

y 1 मीसा की कंपनियों को फर्जी कम्पनी से भुगतान हुआ

नई दिल्ली। लालू की बेटी और दामाद से इनकम टैक्स 6 और 7 जून को पूछताछ करेगी ।  लालू की बेटी मीसा भारती की कंपनियों को फर्जी तरीकें से भुगतान करने का आरोप हैं। बतातें चलें कि  कल मीसा भारती के सीेए चार्टेड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को एन्सफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने अरेस्ट कर लिया था।

ईडी  को शक है कि जैन ब्रदर्स ने करीब 8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की है। ईडी का आरोप है कि जैन ब्रदर्स ने ही मीसा को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दिल्ली के बिजवासन में करीब डेढ़ करोड़ का फार्म हाउस दिलाया।

बता दें कि लालू यादव और उनके परिवार के कथित कारोबार से जुड़े दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और रेवाड़ी के 22 ठिकानों पर पिछले मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापे मारे थे। बताया जाता है कि इसमें कई अहम दस्तावेज मिले थे। इस मामले में जैन ब्रदर्स को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी ने गुरुवार को उनके खिलाफ दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

जैन ब्रदर्स की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने दिल्ली में भट्टी गांव के पास उनकी करीब 1.14 करोड़ रुपए कीमत की एक जमीन भी अटैच की थी। अब तक इस केस में 65.82 करोड़ रुपए कीमत की प्रॉपर्टी अटैच की जा चुकी है। ईडी इस मामले में 90 शेल कंपनियों की पहचान कर चुकी है। इनमें से 26 कंपनियों के जरिए 62.20 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की गई।

बताते चले कि आईटी के छापों से एक हफ्ते पहले बीजेपी ने यादव, बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप पर बेनामी प्रापर्टी रखने के आरोप लगाए थे। केन्द्र से जांच की मांग की थी।
सुशील मोदी ने भी पटना के सबसे बड़े अंडर कंस्ट्रक्शन मॅाल को लेकर गड़बड़ियों के आरोप लगाए थे। उनका दावा था कि मॅाल की मिट्टी गलत तरीके से चिड़ियाघर को बेची गई हैं।

 

 

  • मीसा भारती और उनके पति शैलेस को बुलाया
  • कल हुई थी मीसा भारती के सीए की गिरफ्तारी
  • आरोपों से लालू का परिवार का इनकार
  • मीसा की कंपनियों को फर्जी कम्पनी से भुगतान हुआ
  • मीसा और शैलेस को 6 और 7 जून को कोर्ट में होना हैं पेश
  • इनकम टैक्स मीसा और शैलेस से 6 और 7 जून को करेंगा पूछताछ
  • लालू की बेटी और दामाद  से पूछताछ

Related posts

साल के पहले दिन पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन और एलपीजी सिलेंडर महंगा

Rahul srivastava

छात्रा का यौन शोषण करने वाला दरोगा निलंबित

Rani Naqvi

UP : ओबीसी आरक्षण पर सरकार की याचिका मंजूर, चार जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

Rahul