मनोरंजन

‘मोहेंजो दाड़ो’ ने पहले सप्ताहांत में बटोरे 30 करोड़ रुपये

Mohan Jodaro 'मोहेंजो दाड़ो' ने पहले सप्ताहांत में बटोरे 30 करोड़ रुपये

मुंबई। ऋतिक रोशन अभिनीत ‘मोहेंजो दाड़ो’ ने भारत में पहले सप्ताहांत में 30.54 करोड़ रुपये की कमाई की।  भारत में शुक्रवार को रिलीज होते ही इस फिल्म ने 8.87 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, सभ्यता की शुरुआत की इस कहानी में वीरता और रोमांस का पुट है। इस फिल्म ने शनिवार को 9.6 करोड़ और रविवार को 12.07 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30.54 करोड़ रुपये रहा है।

Mohan Jodaro

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर निर्देशित फिल्म के साथ पूजा हेगड़े अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। यह सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुनीता गोवारीकर द्वारा निर्मित है।यह फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता युगीन प्राचीन शहर मोहेंजो दाड़ो की पृष्ठभूमि पर आधारित साहस और प्रेम की कहानी है। यह फिल्म दुनियाभर में 12 अगस्त को रिलीज हुई।

 

Related posts

कंगना ने सॉन्ग के जरिए फिर किया रितिक रोशन पर हमला, बोली पापा ने लॉन्च किया, मैं बोली तो टॉन्ट किया

Rani Naqvi

KBC के लिए अमिताभ बच्चन ने रखी ये शर्त, फिर भरी हांमी

Srishti vishwakarma

Pandit Birju Maharaj: नहीं रहे मशहूर कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज, 83 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Neetu Rajbhar