यूपी

हरदोई में चला मोदी का जादू, सात सीटें भाजपा के खाते में

3223 हरदोई में चला मोदी का जादू, सात सीटें भाजपा के खाते में

हरदोई। आठ मार्च को सम्पन्न हुय सात चरणो में यूपी के चुनावी नतीजों मे भाजपा ने 1991 की रामलहर को भी पीछे छोड़ते हुये धमाकेदार जीत हासिल कर विधानसभा के रण को फतह कर लिया है और इसी के साथ प्रदेश मे भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना भी तय हो गया है। 2017 के विधानसभा चुनाव से पूर्व यूपी में बीजेपी ने अबतक इससे बड़ी और बंपर जीत हासिल नहीं की थी और विधानसभा चुनाव मे पुराने सारे कीर्तिमान को बीजेपी ने पीछे छोड़ दिया है। बतातें चलें कि भाजपा की विधानसभा चुनाव मे यह जीत कितनी बड़ी है इसका अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सन् 1991 में जब देशभर में रामलहर चल रहा थी उस वक्त भी यूपी में हुए चुनाव में बीजेपी 221 सीटें हासिल की सकी थी जबकि मोदी लहर मे यह आंकड़ा रामलहर को पछाड़ते हुये 300 के पार पंहुच गया।हरदोई में सात सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीते है।

3223 हरदोई में चला मोदी का जादू, सात सीटें भाजपा के खाते में

2017 के सम्पन्न हुये विधानसभा चुनावों के नतीजों पर नजर डालें तो हरदोई से सपा के प्रत्याशी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल 96877 मत प्राप्त कर बीजेपी के राजा बक्स सिंह (91831) को करीबी मुकाबले मे हरराकर 5046 मतो से विजय प्राप्त की तो वंही सवायजपुर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी कुं0 माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने 92419 मत प्राप्त कर सपा के उम्मीदवार पद्मराग यादव पम्मू को 27169 से करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की। सवायजपुर विधानसभा से बसपा की विधायक रही शाहाबाद की भाजपा प्रत्याशी रजनी तिवारी ने 99249 मत प्राप्त करके नगरपालिका के वर्तमान चेयरमैन व पूर्व बसपा विधायके आसिफ खां बब्बू (95086) को 4163 से हराकर जीत दर्ज की तो वंही गोपामऊ विधानसभा से विधायक भाजपा प्रत्याशी श्यामप्रकाश 87693 मत प्राप्त कर दूसरे नम्बर पर रही साण्डी की वर्तमान विधायक सपा की राजेश्वरी देवी (56168) को 31525 मतों के भारी भरकम अंतर से मात देकर जीत दर्ज की।

सांडी से बीजेपी के प्रभाष कुमार ने 71801 मत प्राप्त कर सपा-कांग्रेस गंठबंधन के उम्मीदवार ओमेंद्र वर्मा (51419) को 20382 मतो हराया तो वंही बालामऊ से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री रामपाल वर्मा ने 74688 मत प्राप्त की बसपा की नीलू सत्यार्थी को 23279 से हराया। संडीला भाजपा के प्रत्याशी पूर्व एमएलसी राजकुमार अग्रवाल राजिया को 90223 मत मिले तो वंही सपा के अब्दुल मन्नान 69734 मत पाकर दूसरे नम्बर पर रहे जिसके चलते राजकुमार अग्रवाल 20489 मतों से सण्डीला विधानसभा मे कमल खिलाने मे कामयाब रहे। बिलग्राम मल्लावां मे भाजपा के प्रत्याशी आशीश सिंह आशू 82810 मत मिलें और उन्होनंे सपा प्रत्याशी सुभाष पाल को 7789 मतो से हराकर विजयश्री अपने नाम कर ली।

विधानसभा चुनावों की मतगणना जैसे जैसे आगे बढ़ रही थी वैसे वैसे जनपद के कई दिग्गजों के चेहरों की रौनक गाफिल होती नजर आयी और चुनावो मे जनता के कोपभाजन का शिकार होकर कई दिग्गजों को करारी हार का स्वाद चखना पड़ गया। यूपी के रण हरदोई जनपद की संडीला विधानसभा से सपा के प्रत्याशी पूर्व बसपा मंत्री अब्दुल मन्नान, पूर्व विधायक गोपामऊ से सपा प्रत्याशी राजेश्वरी देवी, शाहाबाद से पूर्व बसपा विधायक आसिफ खां बब्बू, सपा से विधायक पुत्र सरताज खां, सवायजपुर से पूर्व सपा जिलाध्यक्ष विधायक पुत्र पदमराग सिंह यादव पम्मू, साण्डी से पूर्व बसपा विधायक वीरेन्द्र वर्मा, बिलग्राम-मल्लावां से बसपा प्रत्षशी वर्तमान नगर पंचायत चेयरमैन अनुराग मिश्रा, बालामऊ से सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद सुशीला सरोज को भी हार का स्वाद चखना पड़ गया।

rp ashish singh Hardoi Up हरदोई में चला मोदी का जादू, सात सीटें भाजपा के खाते में -आशीष कुमार सिंह

Related posts

मेरठ में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के सबसे ज्यादा मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Aman Sharma

यूपी के किसानों के लिए राहत भरी खबर! बाढ़ से खराब फसलों की भरपाई करेगी योगी सरकार

Neetu Rajbhar

मोदी सरकार देश मे फैला रही अराजकता- कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

Rani Naqvi