featured Breaking News देश राज्य

एग्जिट पोल में फिर दिख रही मोदी लहर, कैसे होगी कांग्रेस की नैय्या पार

modi lehar एग्जिट पोल में फिर दिख रही मोदी लहर, कैसे होगी कांग्रेस की नैय्या पार

नई दिल्ली। हिमाचल और गुजरात चुनाव खत्म हो गए। जमकर बयानबाजी हुई। पोस्टर वॉर हुए, ट्वीटर पर ताने मारे गए, बोलते-बोलते कई बार नेताओं की जबान भी फिसल गई। मुद्दा विकास से हटकर बयानबाजी पर आ गया। इन सबके बीच कल गुजरात चुनाव का एक्जिट पोल भी सामने आ गया। एक बार फिर नतीजों में बीजेपी के जीतने के आसार दिख गए।

 

modi lehar एग्जिट पोल में फिर दिख रही मोदी लहर, कैसे होगी कांग्रेस की नैय्या पार

हिमाचल चुनाव में भी कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसलती नजर आ रही है और बीजेपी जीत का परचम लहराती दिख रही है। इन चुनावी नतीजों का असर एक बार फिर 2019 के होने वाले चुनाव पर पड़ेगा। अगर दोनों राज्य में बीजेपी की जीत हुई तो मोदी का पलड़ा और भारी हो जाएगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी पर जीएसटी, नोटबंदी, आरक्षण की नाराजगी के बाद भी सारा सपोर्ट मोदी की ओर ही जाता दिख रहा है।

राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया और इस लिहाज से ये उनके राजनीतिक करियर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।। हालांकि, ज्यादातर पोल में कांग्रेस के प्रदर्शन में मामूली ही सही, लेकिन सुधार की बात कही जा रही है। ऐसे में अगर पार्टी दोनों ही राज्यों में सत्ता में वापसी करने में नाकाम रही तो राहुल के नेतृत्व क्षमता और भविष्य पर सवाल उठने लाजिमी हैं।

Related posts

हनीप्रीत मामला: सिद्धू का सीएम खट्टर पर तंज, ‘सबूत है तो पेश करें’

Pradeep sharma

राजद की रैली से जेडीयू ने बनाई दूरी, गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं

piyush shukla

झारखंड चुनाव: JMM से अधिक वोट पाकर भी सत्ता नहीं बचा पाई BJP

Trinath Mishra