Breaking News featured देश

मोदी: ढोला सदिया पूल का नाम भूपेन हजारिका पूल

c4503505 bb60 41a2 808d a6d927409cee मोदी: ढोला सदिया पूल का नाम भूपेन हजारिका पूल

असम। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने असम के तिनसुकिया जिलें में ब्रम्हापुत्र नदी पर बना
ढोला सदिया पूल का उद्घाटन किया। ढोला सदिया पूल का नाम मोदी ने बड़े गायक भूपेन हजारिका के नाम पर रखा हैं। भूपेन हजारिका असम के रहने वाले थे ।

dhola 1 मोदी: ढोला सदिया पूल का नाम भूपेन हजारिका पूल

 

भूपेन हज़ारिका

भूपेन हजारिका भारत के ऐसे कलाकार थे जो अपने गीत खुद लिखते थे, संगीतवाद करते थे। भूपेन हजारिका को दक्षिण एशिया के श्रेष्ठतम सांस्कृतिक दूतों में से एक माना जाता हैं। उन्होनें कविता लेखन, पत्रकारिता, गायन, फिल्म, आदि अनेक क्षेत्रों में काम किया हैं। आपकों बता दें कि हजारिका पहले ऐसे शख्सियत थे जिन्होनें असमिया संस्कृति को विश्व मंच तक पहुंचाया था।

प्रख्यात गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका का 5 नवमबर 2011 को मुम्बई के कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था।

पत्रिकाओं का संपादन
1. न्यू इंडिया – न्यूयार्क, 1949-50
अमेरिका में भारतीय छात्र संघ का मुखपत्र
2. गति (कला पत्रिका) – गुवाहाटी, 1964-67
3. बिन्दु (लघु पत्रिका) – गुवाहाटी, 1970
4. आमार प्रतिनिधि (मासिक पत्रिका) – कलकत्ता, 1964-80
5. प्रतिध्वनि (मासिक पत्रिका) – गुवाहाटी

dhola मोदी: ढोला सदिया पूल का नाम भूपेन हजारिका पूल

  • बड़े गायक भूपेन हजारिका असम के रहने वाले थे
  • ढोला सदिया पुल का नाम भूपेन हजारिका पूल
  • पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन की सुविधा होगी
  • पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन की सुविधा होगी
  • पुल से किसानों के लिए खुलेगा नया रास्ता
  • ब्रम्हापुत्र से ही जल परिवहन की शुरुआत होगी
  • जल परिवहन पर हमारा जोर होगा, योजना पर काम शुरु हो चुका हैं
  • पुल से असम और अरुणाचल नजदीक आएंगे
  • लम्बे अरसे बाद बना पुल
  • पुलपुल बनने रोजाना 10 लाख रुपये की प्रेट्रोल डीजल की बचत होगी
  • बनने से विकास के रास्ते खुलेंगे
  • दो राज्यों के विकास की कड़ी बनेगा ढोला सदिया पुल
  • पुल बनने से 165 किमी की दूरी कम होगी
  • विकास को गति देने के लिए इंफ्रास्टक्चर जरुरी
  • वाजपेयी जी की सरकार दोबारा आई होती तो पुल 10 साल पहले बन जाता
  • मोदी ने सदिया पुल का मुआयना किया
  • मोदी, 5 दशक से लोग कर रहे थे इस पुल का इंतजार
  • मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मोदी की बड़ी बातें
  • ब्रिज बना पूरा हुआ अटल जी का सपना, मोदी
  • असम के तिनसुकिया से मोदी
  • असम में सबसे लम्बे पुल का पीएम मोदी ने दिया उद्घाटन
  • असम के तिनसुकिया में बोल रहे मोदी
  •  मोदी 10 साल पहले मिला होता ब्रिज

Related posts

फर्जी आईडी इस्तेमाल कर उज्जैन पहुंचा था विकास दुबे, पुलिस के हत्थे चढ़ा

Rani Naqvi

लखनऊ: नहीं रहे अभिनेता अनुपम श्याम, साथियों ने बताई कैसे हुई थी रंगमंच में एंट्री, पढ़ें विशेष खबर

Shailendra Singh

22 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul