Uncategorized बिज़नेस

मोदी सरकार का रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स को जोरदार झटका, घटाई एजेंसी ती जीडीपी ग्रोथ

modi and fitch ratings

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक बार फिर रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स को जोरदार झटका दिया है। एजेंसी ने अप्रैल-जून में क्वार्टर में जीडीपी ग्रोथ घटाने के बाद भारत की विकास दर का अनुमान भी घटा दिया है। रेटिंग ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने इससे पहले विकास दर 7.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। लेकिन अब इसे घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने हालांकि उम्मीद जताई है कि साल की दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविध‍ियां अ‍र्थव्यवस्था की स्थ‍िति सुधारने में मदद करेंगी।

modi and fitch ratings
modi and fitch ratings

बता दें कि रेटिंग एजेंसी का कहना है कि दूसरी छमाही में नोटबंदी और जीएसटी की वजह से इकोनॉमी पर पड़ा असर कम होगा और इकोनॉमी रफ्तार पकड़ेगी। अपनी ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक में एजेंसी ने यह बात कही है। फिच रेटिंग्स का कहना है कि जिस तरह वैश्व‍िक इकोनॉमी में सुधार आया है और 2010 के बाद अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ी है. भारत को लेकर एजेंसी ने कहा है कि अप्रैल-जून क्वार्टर में जीडीपी विकास 5.7 फीसदी रहा। जो कि पिछले साल के 6.1 फीसदी के मुकाबले कम है। 2013 के बाद यह सबसे कम रफ्तार है।

वहीं इससे पहले एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने भी इस वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर के अनुमान में कटौती की है। एडीबी ने भारत की जीडीपी की रफ्तार 7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। यह बैंक के पूर्व में किए गए अनुमान से 0.4 फीसदी कम है। बैंक ने अगले वित्त वर्ष के लिए भी जीडीपी की विकास दर घटाई है। इसके लिए नोटबंदी और जीएसटी को जिम्मेदार माना जा रहा है।

Related posts

संस्कृति विभाग के म्यूजियम में संरक्षित रखी गई केदारखण्ड झांकी, इस बार गणतंत्र दिवस पर तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत की गई थी

Aman Sharma

RTI Act: सरकारी रूपी सत्ता प्रतिष्ठान कि लोकायुक्त की जांच को अपने अधिकार में लेने की मांग

bharatkhabar

पैसे वालों की संख्या का आकड़ा लगातार बढ़ रहा, जल्द होंगे एक लाख करोड़पति

bharatkhabar