featured देश बिहार राज्य

मोदी सरकार में शामिल हो सकती है जेदयू

Modi government, join, JDU, bjp, nitish kumar, lalu prasad, bihar

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में जिस तरह से उठी पटक मची उससे बिहार की राजनीति पूरी तरह से हिल गई है। उससे तो हर किसी का यही कहना है कि जेदयू अब मोदी सरकार के साथ मिल सकती है। क्योंकि जिस तरह से नीतीश ने कांग्रेस और लालू से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ जा मिलें हैं। उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जेदयू अब मोदी सरकार के साथ मिल सकती है।

Modi government, join, JDU, bjp, nitish kumar, lalu prasad, bihar
nitish kumar

बता दें कि बिहार की राजनीति में मच रहे इस घमासान के बीच नेताओं ने एक दूसरे पर बयान बाजी भी खूब जमकर की जहां राहुल ने नीतीश को धोखेबाज कहा तो लालू ने भी नीतीश पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन नीतीश पर किसी के भी बयान का कोई असर नहीं हुआ। क्योंकि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वो अब अपना फैलसा नहीं बदलेंगे। जिस तरह से लालू ने नीतीश पर बयानबाजी की है। उसे देखकर तो यही लगता है कि अब लालू भी नहीं चाहेंगे कि नीतीश दौबारा उनके साथ आए और नीतीश के फैसले के बाद तो ये साफ हो ही गया कि नीतीश खुद महागठबंधन को तोड़कर बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं।

नीतीश ने अपने बयान में कहा था कि उनके लिए इस तरह के माहौल में काम करना बहुत मुश्किल हो गया था। इस लिए हमने ये कदम उठाया। क्योंकि हमें बिहार के विकास की चिंता है और ऐसे माहौल में काम करना ऐसा संभव नहीं है। इस लिए हमने ये फैसला लिया।

Related posts

दिल्ली में मुलायम-शिवपाल-अमर की बैठक हुई शुरू

kumari ashu

Uttarakhand News: चम्पावत के दौरे पर पहुंचे सीएम धामी, कैप्टन (सेवा.नि.) करम सिंह सामंत के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

Rahul

पटरी पर मंदिरों में प्रार्थना करें तो क्या वो भगवान तक पहुंचेंगीः दिल्ली कोर्ट

Vijay Shrer