देश राज्य

राज्यों में काऊ सेंक्चुअरी बनने से रूकेगी गोहत्या: हंसराज अहीर

hansraj ahir and cow

नई दिल्ली। देश में गौरक्षा को लेकर हिसां बढती ही जा रही है और इसी हिंसा को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार 16 राज्यों में काऊ सेंक्चुअरी बनने के प्रस्तावपर विचार कर रही है। मीडिया से बात करने पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने इस बात को साफ करते हुए कहा कि इससे गौहत्या की घटनाओं में कमी आएगी। अहीर ने ये प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया है। उनका कहना है कि राज्य के सभी जुलों में गौशाला बननी चाहिए। ताकि गौहत्या पर पूरी तरह से रोक लग सके। इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए हंसराज अहीर ने हर्षवर्धन से मुलाकात की। हंसराज अहीर महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सांसद और केन्द्र में गृह राज्य मंत्री हैं।

hansraj ahir and cow
hansraj ahir and cow

बता दें कि हंसराज अहीर ने कहा कि ‘जहां गौहत्या पर बैन है। उन राज्यों में गौ तस्करी से होने वाली हिंसा में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी। गृह मंत्रालय संसद में इन घटनाओं पर उठने वाले सवालों से परेशान है। प्रधानमंत्री भी गाय के नाम पर होने वाली हिंसा से दुःखी हैं। मैंने इस विषय को पहले भी उठाया है। अहीर ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय ने इसके लिए कदम उठाए हैं। और एक कमेटी बनाकर इस काम को आगे बढ़ाने पर जल्द ही काम शुरू होगा।

Related posts

पाक का जासूस निकला पूर्व जवान, एटीएस ने घर से उठाया

Aman Sharma

किसान आंदोलन: सुनवाई के दौरान बोले चीफ जस्टिस, कमेटी के जरिए निकल सकता है रास्ता

Aman Sharma

18 घंटे की काउंटिंग के बाद एक बार फिर सीएम बने नीतीश, NDA को स्पष्ट बहुमत

Hemant Jaiman