Uncategorized

छात्रों के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’

modi man ki baat छात्रों के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

नई दिल्ली। 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले एक तरफ केंद्रीय बजट पेश होने से सभी राजनीतिक पार्टियां परेशान हैं, इस संबंध में अखिलेश यादव प्रधानमंत्री मोदी को खत भी लिख चुके हैं। चुनावी सरगमियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम से देश की जनता को संबोधित करने वाले हैं। मन की बात कार्यक्रम के 28वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड पीरक्षाओं को लेकर छात्रों से बातचीत कर सकते हैं।

modi man ki baat छात्रों के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

यह कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में देश भर से प्राप्त सुझावों में से कुछ चुनिंदा सुझावों को भी शामिल किया जा सकता है।

शर्त पर मिली प्रसारण की मंजूरी

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर होने वाले मन की बात को प्रसारित करने के लिए चुनाव आयोग ने मोदी के सामने एक शर्त रखी है। दरअसल चुनाव आयोग ने मोदी को कहा है कि वो इस कार्यक्रम में कुछ ऐसा नहीं कहेंगे जिससे 5 राज्यों के मतदाता प्रभावित हो।

बता दें कि केंद्र सरकार ने ‘मन की बात’ के अगले भाग को प्रसारित करने की मंजूरी लेने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया था क्योंकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वहां आदर्श आचार संहिता लागू है। इन राज्यों में 4 फरवरी से 8 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले मोदी ने साल 2016 की आखिरी मन की बात में देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी थी।

Related posts

F16 विमान गिराने के भारत के दावे को अमेरिका ने बताया हवा हवाई, अमेरिकी पत्रिका ने पाकिस्तान के पास विमानों की संख्या बताई पूरी

bharatkhabar

गधों का देश बन गया है पाकिस्तान, तेजी से बढ़ रही है आबादी

rituraj

आसाराम के खिलाफ ट्रायल को लटकाए न रखें, इसमें तेजी लाएं: सुप्रीम कोर्ट

kumari ashu