featured Breaking News देश राज्य

अय्यर पर बरसे मोदी, कहा- क्या पाकिस्तान में मेरी सुपारी देने गए थे?

gujju modi अय्यर पर बरसे मोदी, कहा- क्या पाकिस्तान में मेरी सुपारी देने गए थे?

नई दिल्ली। कल तक जहां गुजरात चुनाव में सिर्फ और सिर्फ मोदी और राहुल गांधी का नाम सामने आ रहा था वहीं अचानक से मणिशंकर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। वजह है अय्यर के बयान की जिसमें उन्होंने मोदी को नीच और असभ्य बता दिया।

हर जगब बदनामी हुई, सोशल मीडिया पर निंदा का दौर शुरु हो गया। चारों तरफ कांग्रेस पर हमला होने लगा। राहुल ने ट्वीट कर तुरंत अय्यर को माफी मांगने को कहा और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब अय्यर तो बयान देकर आगे बढ़ गए, लेकिन बीजेपी बात पकड़कर बैठ गई है।

 

gujju modi अय्यर पर बरसे मोदी, कहा- क्या पाकिस्तान में मेरी सुपारी देने गए थे?

बनासकांठा के भाभर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अय्यर के बयान को गुजरात के लोगों का अपमान करार दिया। मोदी ने लोगों से सवालिया अंदाज में कहा कि यह गाली उन्होंने मुझे दी है या फिर गुजरात के लोगों को दी है? अय्यर के पाकिस्तान दौरे पर दिए बयान को लेकर भी पीएम ने उन्हें फिर निशाने पर लिया।

पीएम ने कहा कि अय्यर पाक में कह रहे थे कि जब तक मोदी रास्ते से नहीं हटेंगे तब तक दोनों देशों के संबंध अच्छे नहीं होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि क्या वो पाकिस्तान में मेरी सुपारी देने गए थे। मोदी ने कहा कि वो ऐसा नेता है जो पाकिस्तान में जाकर कहता है पीएम मोदी को रोको। रास्ते से हटाने का क्या मतलब है? क्या वो पाकिस्तान को मोदी की सुपारी दे रहे थे?

सर्जिकल स्ट्राईक पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान को इससे खुशी हुई थी केवल कांग्रेस को छोड़कर। वहीं दूसरी तरफ राहुल भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले कि वो हमें खुलकर गाली दे सकते हैं, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना है। हमारे ये संस्कार नहीं है।

इन बयानबाजी के बीच में गुजरात चुनाव सिर पर आ चुका है। अब किस पार्टी की जीत होती है और किसको हार का मुंह देखना होगा ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल सर्द हवाओं के बीच नेताओं की बयानबाजी ने राजनीति का माहौल गर्म बना रखा है।

Related posts

कट्टरपंथ से निपटने के साधन मुहैया कराते हैं भारत व इंडोनेशिया: राष्ट्रपति

Rahul srivastava

भूटान से बांग्लादेश के लिए ‘आईडब्यूएआई के’ मालवाहक पोत हुआ रवाना

bharatkhabar

डेंगू के इलाज के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई दुनिया की पहली दवाई

rituraj