राजस्थान

राजस्थान के स्थापना दिवस पर मोदी ने भी दी बधाई

pm modi 9 राजस्थान के स्थापना दिवस पर मोदी ने भी दी बधाई

नई दिल्ली। राजस्थान भारत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हर साल 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस मनाता है। राजस्थान शब्द का अर्थ होता है राजाओं का स्थान। इस जगह का नाम राजस्थान ही इसलिए रखा गया क्योंकि भारत का हिस्सा बनने से पहले राजस्थान पर गुर्जर, मौर्य और जाट आदि ने राज किया है। भारत की आजादी के बाद सन् 1949 में राजस्थान भारत का हिस्सा बना था।

pm modi 9 राजस्थान के स्थापना दिवस पर मोदी ने भी दी बधाई

राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के बधाई दी है। मोदी ने कहा, राजस्थान दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को बधाई। राजस्थान वीरों की भूमि है और अपने गौरवशाली इतिहास और संस्कृति से भरपूर है।

 

Related posts

लगातार हिंसक होता जा रहा विपक्ष का भारत बंद, 21 पार्टियां कर रही हैं समर्थन

mahesh yadav

राजस्थान पेंशनर समाज के चुनाव की तिथि हुई तय

mohini kushwaha

अतिवृष्टि से नरमे की फसल हुई खराब, गांव चंदड़ा के किसानो ने की मुआवजे की मांग

Samar Khan