Breaking News featured देश

अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल 2017 के फाइनल में जगह बनाने से भारतीय खेमा चूका

tank अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल 2017 के फाइनल में जगह बनाने से भारतीय खेमा चूका

नई दिल्‍ली। इन दिनों रूस में अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल 2017 में भारत समेत 19 देशों के टीमों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता की शुरूआत में भारतीय टैंकों ने अपना जलवा दिखाते हुए चीनी टैंकों को पस्त कर दिया था। लेकिन अगले राउंड में भारतीय टैंक तकनीकि खराबी के चलते अपनी रेस पूरी ना कर पाने के कारण बाहर हो गये। इस प्रतियोगिता का फाइनल 12 तारीख को होना है। जिसमें रूस के साथ कजाकिस्तान,बेलारूस और चीन हिस्सा लेगा।

tank अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेल 2017 के फाइनल में जगह बनाने से भारतीय खेमा चूका

प्रतियोगिता के पहले राउंड में भारतीय टैंकों के जलवे के चलते चीनी टैंक के परखच्चे उड़ गये थे। इसके बाद अगले राउंड में दो भारतीय टैंको ने शुरूआत में अपना रण कौशल दिखाया लेकिन जल्द ही तकनीकि कारणों के चलते ये टैंक खराब हो गये जिसके बाद भारतीय खेमे को शर्मसार होना पड़ा और भारतीय सेना प्रतियोगिता से बाहर हो गई। आज इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा। इसके पहले इस प्रतियोगिता में भारत को जीत का प्रवल दावेदार माना जा रहा था।

लेकिन भारतीय खेमे के बाहर होने के चलते अब इस मुकाबले अब रूस,चीन कजाकिस्तान और बेलारूस के बीच फाइनल की रेस होगी। दूसरे राउंड में रूस और कजाकिस्तान T-72B3 टैंक के साथ मैदान में उतरे थे तो बेलारूस T-72 और चीन 96बी टैंक के साथ वहीं भारतीय खेमा T-90 टैक को लेकर शामिल हुआ था।

Related posts

Train Late Due To Fog: ठंड और कोहरे के कारण 23 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

Rahul

सूर्यग्रहण और शनि अमावस्या का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लिए बेहद खास

Neetu Rajbhar

सरकारी बंगला छोड़ने के बाद अखिलेश ने की साइकिल की सवारी, बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

Rani Naqvi