बिहार

आयकर विभाग के सामने आज होंगी पेश मीसा भारती : बेनामी संपत्ति मामला

3333 आयकर विभाग के सामने आज होंगी पेश मीसा भारती : बेनामी संपत्ति मामला

एक हजार करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को सोमवार को आयकर विभाग के सामने पेश होना है। सांसद मीसा भारती को इससे पहले भी 6 जून को आयकर विभाग के सामने पेश होना था । लेकिन 6 जून को पेश ना होने पर आयकर कानून की धारा 131 तहत ही 6 जून को पेश ना होने पर 10,000 हजार का जुर्माना लगा दिया था। 6 जून को सांसद मीसा भारती खुद हाजिर नही हुई थीं और उन्होंने अपने वकील को भेज दिया था,जिसको आयकर विभाग ने खारिज कर दिया था। लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार पर भी आयकर विभाग ने समन का पालन ना करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया था।

3333 आयकर विभाग के सामने आज होंगी पेश मीसा भारती : बेनामी संपत्ति मामला

मीसा भारती को 12 जून सोमवार को आयकर विभाग के सामने पेश होना है। आयकर विभाग एक हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले की जांच पड़ताल कर रहा है। लालू प्रसाद की बेटी राजद सांसद मीसा भारती एक हजार की बेनामी संपत्ति के मामले में सोमवार को पेश होना है। अगर मीसा भारती सोमवार को भी पेश नहीं होती तो आयकर विभाग उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर सकता है।

Related posts

बिहार: लालू की जमानत में CBI बन रही रोड़ा, वकील कपिल सिब्बल का आरोप

pratiyush chaubey

बिहार में वायरल बुखार हो रहा है जानलेवा, 3 बच्चों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

बिहार: ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेंगे पुलिसकर्मी, DGP ने जारी किया आदेश

pratiyush chaubey