featured यूपी

एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर बहन को कंधे पर ले जा रहे भाई,बहन की हुई मौत : मिर्जापुर

miorzapur 2 एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर बहन को कंधे पर ले जा रहे भाई,बहन की हुई मौत : मिर्जापुर

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार स्वास्थ व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास करने में लगी है,लेकिन योगी सरकार के सभी प्रयास पस्त दिखाई दे रहे है। एक ऐसा ही मामला मिर्जापुर का है जहां पर 108 एंबुलेंस ना मिलने की वजह से दो भाई अपनी बहन को कंधे पर ही अस्पताल लेकर जा रहे थे,लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी बहन की मौत हो गई। बीमार महिला को सीएचसी मड़िहान से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था। महिला के परिजनों ने अस्पाल पर आरोप लगाते हुए कहा है की अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस नहीं दी गई जिस कारण महिला की मौत हुई है।

miorzapur 2 एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर बहन को कंधे पर ले जा रहे भाई,बहन की हुई मौत : मिर्जापुर

मृतक महिला दो महिनों से अपने मायके में जुड़िया में अपने बच्चे के साथ रह रही था,महिला की काफी वक्त से बिमार चल रही थी बीते बुधवार को महिला की हालत ज्याद खराब होने पर परिजनों ने पास के ही चिकित्सकों से इलाज करना शुरु कर दिया था,महिला की तबीयत ज्यादा खराब होती देख परिजन उसे निजी वाहन द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लेकर पहुंचे,जहां पर पर डॉक्टरों ने महिला को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस के लिए 108 पर कॉल किया लेकिन एक घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची,तो बहन को तड़पता देख भाई उसे कंधे पर उठाकर ही जिला अस्पताल लेकर जाने लगे,लेकिन उसी बीच महिला की मौत हो गई,बहन की मौत हो जाने के बाद रोता हुआ भाई अपनी बहन के शव को लेकर अपने घर पहुंचा गया।

सीएओ डॉ. विधु गुप्ता ने बताया की एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी,महिला को नाजुक अवस्था में सीएचसी लाया गया था। महिला को जिला अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन उससे पहले ही महिला की मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम करने के लिए बोला गया तो महिला के परिजन शव को लेकर चले गए थे,शव को कैसे लेकर गए इस बात की जानकारी मुझे नहीं है।

Related posts

यूपी में नीतीश कुमार की रैलियों का दिसंबर में होगा आगाज

Anuradha Singh

यूपी सीएम ने कहा : अंडर ट्रेनी से ट्रेंड हो गया, सोचिए अब कितना काम करूंगा

shipra saxena

NCUI-Haat की पहल से सहकारिता को मिलेगी नई उड़ान, जानिए क्या है मुहिम

Aditya Mishra