उत्तराखंड राज्य

नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार से देहरादून-पंतनगर हवाई सेवा को मिली मंजूरी: सीएम रावत

Dehradun, Pantnagar Air Service

देहरादून। सीएम रावत ने देहरादून-पतंनगर हवाई सेवा की जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार से देहरादून-पंतनगर हवाई सेवा को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बता कि इस सेवा को फरवरी की आखिरी में शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई उड़ान योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, श्रीनगर, गौचर, लैंसडोन सहित प्रदेश के 27 हेलीपैडों को शामिल किया गया है।

Dehradun, Pantnagar Air Service
Dehradun, Pantnagar Air Service

बता दें कि इस योजना के तहत केन्द्र सरकार प्रदेश हवाई कनेक्टिविटी के लिये ढ़ांचागत विकास हेतु भी सहायता प्रदान करेगी। प्रदेश के हवाई मार्गों पर वाइबिल्टी गैप फंडिंग के तहत किराये की सब्सिडी में 80 प्रतिशत केन्द्र सरकार और 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

वहीं वर्तमान में भारत सरकार द्वारा यह राशि 40 करोड रूपये प्रतिवर्ष होगी। हवाई कनेक्टिविटी से प्रदेश के चारधाम मार्गों के साथ ही अन्य अपेक्षाकृत कम प्रचलित पर्यटक क्षेत्रों का भी विकास होगा। इसके साथ ही प्रदेश की दूरस्थ जनपदों में रहने वाले लोगों को भी लाभ होगा। यह हवाई सेवाएं अगले 06 माह में प्रारम्भ हो जायेगी।

Related posts

दुबई में चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट का शुभारंभ, उत्तराखंड पर्यटन कर रहा है आयोजन

Rahul

सीमा पर पाक की हरकतों पर बीएसएफ की कड़ी नजर: अधिकारी

Trinath Mishra

बिना संसाधनों के तिब्बत का नक्शा बनाने वाले रावत को गूगल का सलाम

Breaking News