Breaking News featured दुनिया

उत्तर कोरिया के डर से जापान में 73 साल बाद किया गया मिलिट्री ड्रील

dreel उत्तर कोरिया के डर से जापान में 73 साल बाद किया गया मिलिट्री ड्रील

टोक्यो। उत्तर कोरिया की तरफ से बार-बार दी जा रही धमकियों ने दुनियाभर में परमाणु हमले का डर कायम कर दिया है। उत्तर कोरिया की लगातार धमकियों को देखते हुए जापान की फौज ने मिलिट्री डील शुरू कर दी है। बता दें कि जापान में दूसरे विश्व युद्ध यानी की आज से करीब 73 साल पहले मिलिट्री ड्रील हुआ था। वहीं इतने सालों के बाद एक बार फिर राजधानी टोक्यो में मिलिट्री ड्रील का आयोजन किया गया, जिसमें 250 लोगों ने शिरकत की। खबरों के मुताबिक 250 स्थानीय निवासियों को लाउडस्पीकर की मदद से निर्देश दिए गए। dreel उत्तर कोरिया के डर से जापान में 73 साल बाद किया गया मिलिट्री ड्रील

लाउडस्पीकर में कहा गया कि हमे जानकारी मिली है कि उत्तर कोरिया मिसाइल लॉन्च कर रहा है इसलिए शांतिपूर्वक बाहर निकल जाएं या फिर कहीं पर अंडरग्राउंड हो जाए।इसके थोड़ी देर बार लाउडस्पीकर से दूसरा संदेश जारी किया गया, ‘मिसाइल गुजर गई। मिसाइल कांतो क्षेत्र से होकर प्रशांत सागर की ओर चली गई। टोक्यो के लोगों को कहना है कि ड्रील के लिए इससे बेहतर आईडिया दूसरा नहीं हो सकता, लेकिन प्रार्थना है, ऐसे हालात कभी सामने न आए। बता दें कि पिछले साल उत्तर कोरिया की ओर तीन मिसाइल छोडी गई थीं और इसी वजह से ऐसे हालात बने रहते हैं कि देश पर कभी भी परमाणु हमला हो सकता है।

Related posts

लखनऊ की क्यूट ईशानी का वीडियो वायरल, पापा से कहा मुझे सौतेली मां चाहिए…

Shailendra Singh

अखिलेश ने की मुलायम सिंह यादव से बातचीत-सूत्र

kumari ashu

मेरठ: भाभी से थे अवैध संबंध, पति ने पत्‍नी का बीमा कराकर उतारा मौत के घाट

Shailendra Singh