बिज़नेस

माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन क्षेत्र की 2,850 नौकरियों में कटौती करेगी

Satya Nadela माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन क्षेत्र की 2,850 नौकरियों में कटौती करेगी

न्यूयार्क। स्मार्टफोन हार्डवेडर व्यापार के बढ़ते घाटे और 7.6 अरब डॉलर के नोकिया सौदे के प्रयोग के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन क्षेत्र में 2,850 अतिरिक्त नौकरियों की कटौती की घोषणा की है। इससे पहले इसी क्षेत्र में 1,850 नौकरियों की कटौती की गई थी।

Satya Nadela

पीसी बर्ल्ड की शुक्रवार की रिपोर्ट में बताया गया कि नियामक में दाखिल की गई अपनी रिपोर्ट में तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2017 के अंत तक वह वैश्विक स्तर पर कुल 4,700 नौकरियों की कटौती करने जा रही है। पिछले साल जून में माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन कारोबार इकाई से 7,400 नौकरियों में कटौती की घोषणा की थी।

इससे पहले मई में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नोकिया प्रयोग के अंत के संकेत दिए और घोषणा की कि वह 1,850 नौकरियों में कटौती करेगी इस पर 95 करोड़ डॉलर खर्च करेगी। इसमें से 20 करोड़ डॉलर कर्मचारियों को बर्खास्त करने के दौरान दिए जाएंगे। भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने एक बयान जारी कर बताया, “हम विभिन्न डिवाइसों में नए-नए प्रयास करते रहेंगे और सभी मोबाइल प्लेटफार्म के लिए क्लाउड सेवाओं पर हमारा जोर है।”

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट द्वारा की जा रही नौकरियों में इस कटौती के बाद नोकिया के पूर्व कर्मचारी अब माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी भी नहीं रहेंगे। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोकिया के अधिग्रहण के बाद लूमिया और विंडोज फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से स्मार्टफोन बाजार में उतरी थी, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के दोनों ही प्रयोग असफल रहे।

Related posts

फिक्‍की के निजी सुरक्षा उद्योग सम्मेलन में श्रम-रोजगार राज्‍य मंत्री संतोष कुमार ने बताया रोजगार का नया क्षेत्र

Trinath Mishra

नोटबंदी के दौरान बैंक में जमा हुआ 4 लाख करोड़ का कालाधनः रिपोर्ट

kumari ashu

आरबीआई ने बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर SBI समेत 4 बैंकों पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना

Rani Naqvi