दुनिया

तोते ने दिलाई दोषी पत्नी को सजा पति को मारी थी 5 गोलियां

michigan, murder, case, parrot, woman, convicted, husband

नई दिल्ली। मौत के कई मामले आपने सुने होंगे लेकिन ऐसा मामला शायद ही किसी ने सुना होगा। जहां एक तोता गवाह बना हो और दोषी को सजा दिलाई हो। लेकिन ऐसा अजीबो गरीब मामला अमेरिका में सामने आया है जहां एक तोते की गवाही पर फैसला सुनाया गया है। दरअसल मामला मिशीगन का है जहां कोर्ट ने एक तोते की गवाही पर महिला को पति की हत्या के जुर्म में दोषी ठहराया।

michigan, murder, case, parrot, woman, convicted, husband
man and parrot

बता दें कि 2015 में ग्लेन्न दुरम ने तोते के सामने अपने पति पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी थी। ग्लेन्न ने पति को एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच-पांच गोलियां मारी थी। उसके बाद उसने अपने आप को भी गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त घर में तोते के अलावा कोई नहीं था तोता सारी घटना देख रहा था। तोते का नाम बड है। तोते ने बाद में घरवालों को मार्टिन की कही आखिरी बात बोलकर बताई थी। बाद में तोते की उसी आवाज को क्रिस्टिना केलर ने रिकॉर्ड कर अदालत में दिखाई। केलर ने जूरी से कहा कि जब हम लोग घर पहुंचे तो तोता मार्चिन की आवाज में बार-बार कह रहा था ‘गोली मत चलाओ’ इस पर जूरी ने ग्लेन्न को दोषी पाया अगले महिने ग्लेन्न को पति की हत्या के मामले में सजा सुनाई जाएगी। हांलाकि सुनवाई के दौरान तोते को कोर्ट में नहीं लाया गया। जबकि वकील ने तोते को कोर्ट में बुलाने की इजाजत मांगी थी। जिसे कोर्ट ने मानने से इंकार कर दिया था।

वहीं घटना के दौरान ग्लेन्न को भी सिर में चोट आई थी। हालांकि वो बच गई। घटना मिशीगन में उनके सैंड लेक स्थित घर में हुई थी। फैसले के दौरान मार्टिन की मां लिलियन भी कोर्ट में मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि कोर्ट में ग्लेन्ना को देखकर बहुत दुख हो रहा कि दोषी ठहराई जाने के बाद भी उनमें पछतावे का भाव नहीं है। न्याय मिलने में देर हुई, जो अच्छा नहीं है। दो साल का वक्त कम नहीं होता है। तोता हर बात को पकड़ लेता है। वह कुछ भी बोल सकता है। उसकी जुबान बहुत साफ है।’ मार्टिन की पहली क्रिस्टिना अब तोते की देखभाल करती हैं। उन्होंने कहा कि तोता हत्या की उस रात की पूरी बातचीत को दोहरा रहा था और वह बातचीत गोली मत चलाना पर जाकर खत्म हो गई।’ केस से पता चलता है ग्लेन्ना और मार्टिन के बीच जुआ चल रहा था। मार्टिन की हत्या उसके घर की नीलामी से एक महीने पहले हुई थी। ग्लेन्ना को इस मामले में अगस्त में उम्र कैद की सजा हो सकती है।

Related posts

बांग्लादेश में शेख हसीना तीसरी बार बनेंगी प्रधानमंत्री, भारत के लिए बेहद खास

mahesh yadav

अमेरिका में एकबार फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, नए सिरे से लगेंगी पाबंदियां

pratiyush chaubey

ट्रंप ने किया किम जोंग पर पलटवार, हमारे पास तुमहारे से ज्यादा बड़ा न्यूक्लियर बटन

Breaking News