खेल

कोच के तौर पर अपनी नई पारी को लेकर उत्साहित हैं माइकल क्लार्क

spo 1 कोच के तौर पर अपनी नई पारी को लेकर उत्साहित हैं माइकल क्लार्क

कैनबरा। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क कोच के तौर पर अपनी नई पारी को लेकर काफी खुश हैं। क्लार्क 15 फरवरी को श्रीलंका के साथ होने वाले टी-20 अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री एकादश के कोच होंगे। 33 साल के माइकल ने साल 2015 में क्रिकेट को अलविदा कहकर सन्यास ले लिया था। वह जिस टीम की कोचिंग कर रहे हैं, उसमें एडम वोग्स कप्तान हैं और साथ ही साथ इसमें जार्ज बेले, जोए बर्न्‍स, जेम्स पेटिंसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

spo 1 कोच के तौर पर अपनी नई पारी को लेकर उत्साहित हैं माइकल क्लार्क

क्लार्क ने कहा, “इस टीम में शामिल कई खिलाड़ियों के साथ मैं खेला हूं। मैं इस टीम की क्षमता को जानता हूं और अपनी नई भूमिका को लेकर रोमांचित हूं।” आस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट और 245 एकदिवसीय मैच, 34 टी-20 मैच खेलने वाले क्लार्क मानते हैं कि उनकी टीम श्रीलंका को छकाने की क्षमता रखती है।

भारत के खिलाफ 2004 में पहला मैच खेलने वाले क्लार्क ने आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में 8643 रन बनाए। उनके नाम सभी फारमेट में 36 शतक हैं और टेस्ट मैचों में 329 रन उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग रहा है। माइकल ने 2015 में वनडे से अपना सन्यास घोषित कर दिया था।

Related posts

Pak क्रिकेटर तनवीर अहमद का बयान कहा, हमारी टीम से डरते हैं कोहली, गंभीर ने लगाई फटकार

mahesh yadav

T20 World Cup: BCCI का बड़ा फैसला, UAE में होगा T-20 वर्ल्ड कप

pratiyush chaubey

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा आधार को लेकर जवाब, धोनी का डाटा हुआ लीक

Rani Naqvi