Breaking News उत्तराखंड

मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर जारी किया अलर्ट

hailstorm मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर जारी किया अलर्ट
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में ठंड की दस्तक के साथ ही अब एक बार फिर ओलावृष्टि के आसार नजर आ रहे हैं। प्रदेश के कई इलाकों में इस बावत संदेह व्यक्त करते हुए मौसम विभाग ने सूबे के 4 जिलों में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि सूबे के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं।
hailstorm मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने इसके साथ ही बारिश की भी चेतावनी जारी की है। सूबे में अधिकतम ऊंचाई वाले स्थानों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसमें साफ कहा गया है कि इन स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर जारी किए गए अलर्ट में  उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़  ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही  3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले ज्यादातर स्थानों पर बर्फ गिरने की संभावना भी जताई गई है। इसके अलावा राजधानी देहरादून और पास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है।

Related posts

पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर आई बढ़ोत्तरी

Rahul srivastava

मेरठ: मंदिर के पुजारी की ईंट से पीट-पीटकर हत्या से हड़कंप, पढ़ें पूरा मामला

Shailendra Singh

सपा अधिवक्ता सभा ने भी शुरू किया अभियान

Aditya Mishra