featured बिहार

बिहार में व्यवसायी की हत्या, गुस्साएं ग्रामीणों ने फूंके पुलिस के वाहन

crime 1 बिहार में व्यवसायी की हत्या, गुस्साएं ग्रामीणों ने फूंके पुलिस के वाहन

बिहार। बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आए दिन यहां लूट हत्या जैसी वारदातें सामने आती रहती है, बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है। इसी कड़ी में अब एक और वारदात सामने आई है। यहां सीवान जिले के हुसैनगंज थाना में मंगलवार की रात बेलगाम हुए अपराधियों ने रात में एक फर्नीचर व्यापारी के घर में घुस कर व्यापारी को गोली से छन्नी कर दिया। अपने घटिया मनसूबे को अंजाम तक पहुंचाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वही घटना के बाद से ही यहां के ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सांतवे आसमान तक पहुंच गया है। वही गुस्साएं ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मामला तो इतना आगे बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पुलिस के दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।

crime 1 बिहार में व्यवसायी की हत्या, गुस्साएं ग्रामीणों ने फूंके पुलिस के वाहन

संबंधित मामले में पुलिस का कहना है कि हुसैनगंज थाना के माहपुर निवासी रशीद अहमद अपने घर की छत पर सोया हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने पीछे के रास्ते घर में घुसकर सोए हुए व्यवसाई को गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर ही व्यवसायी की मौत हो गई। हालांकि जब तक परिजन छत तक पहुंच पाते तब तकक व्यवसायी की मौत हो गई थी और तब तक आरोपी भी मौके से फरार हो गए थे। वही घटना के सामने आने पर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोश भर गया और ग्रामीणों ने सीवान मार्ग पर जाम लगा दिया।
वही इस दौरान घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस के दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। वही पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर अन्य जिलों की पुलिस की तैनाती कर दी गई है। यह तैनाती घटनास्थल पर बढ़ते तनाव को देखते हुए की गई है। ग्रामीणों की मांग है की आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related posts

ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे होगा, मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज

Rahul

Terrorist Attack In Lucknow: दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी, ब्लास्ट के बाद भागने का यह था रोडमैप

Shailendra Singh

ट्रूडो ने लगाया भारत पर इमेज खराब करने का आरोप

Vijay Shrer