लाइफस्टाइल

इन घरेलू उपाय से पुरुष पा सकते हैं रुखेपन से छुटकारा

rukhi tavcha इन घरेलू उपाय से पुरुष पा सकते हैं रुखेपन से छुटकारा

नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में त्वचा का रुखा हो जाना आम बात है। ये रुखापन सिर्फ महिलाओं की समस्या नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी बड़ी समस्या है। आप ब्यूटी पार्लर जाने की स्थिति में नहीं होते इसलिए घरेलू फेस-पैक बनाकर अपने चेहरे का रुखापन दूर कर सकते हैं।

 

rukhi tavcha इन घरेलू उपाय से पुरुष पा सकते हैं रुखेपन से छुटकारा

पपीता-
पपीता खाने से तो फायदा मिलेगा ही, लेकिन इसे चेहरे पर लगाने से तव्चा का रुखापन दूर हो जाएगा।
पपीते को काटकर उसका पेस्ट बना लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें।

मुल्तानी मिट्टी–
मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर पूरे चेहरे पर लगा लें। बाद में जब पेस्ट सूख जाए तब चेहरा पानी से धो लें। मिट्टी चेहरे को ठंडक देती है ऐसे में ये पिंपल भी ठिक करती है।

कच्चा दूध-
कच्चा दूध चेहरे पर ग्लो बढ़ाने का काम करता है। इे टमाटर के साथ चेहरे पर लगाने से चेहरे पर रौनक बढ़ जाती है। दूध को बेसन के साथ लगाने से भी चेहरे पर निखार आता है।

Related posts

सोने के बाद उठने पर आपकी आखें दिखती है सूजी हुई, तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगी राहत

Rahul

रात को मेकअप लगाकर सोने वाले जरुर पढ़ ले ये खबर, नहीं तो…

mohini kushwaha

क्यों खुल्लम खुल्ला प्यार करने लगते हैं कपल्स, ये है वजह

Vijay Shrer