featured Breaking News देश

मेघालय के राज्यपाल पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, दिया पद से इस्तीफा

meghlaya मेघालय के राज्यपाल पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, दिया पद से इस्तीफा

नई दिल्ली। मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि गत दिनों षणमुगनाथन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इस मामले में राजभवन में काम कर रहे 100 कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी थी, चिट्ठी में कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल ने राजभवन को यंग महिला क्लब बना दिया है।

meghlaya मेघालय के राज्यपाल पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, दिया पद से इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजभवन के कर्मचारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखा, “राज्यपाल ने राजभवन की गरिमा से गंभीर समझौता किया है और इसे यंग महिला क्लब बना दिया है, ये एक ऐसी जगह बन गई है जहां पर लड़कियां राज्यपाल के सीधे आदेश से आती जाती हैं, कई लड़कियों की पहुंच सीधे उनके बेडरूम तक है।” कर्मचारियों द्वारा 5 पन्नों की चिट्ठी में इसके अलावा भी कई आपत्तिजनक बातें लिखी गई थी। यह चिट्ठी वर्तमान में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पास है।

साथ ही इस चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि नाइट शिफ्ट में दो जनसंपर्क अधिकारी, एक बावर्ची और एक नर्स को नियुक्त किया है और ये सभी महिलाएं हैं। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि राज्यपाल ने अपने काम के लिए सिर्फ महिलाओं को ही नियुक्त कर रखा है। राजभवन में सिर्फ महिलाएं ही काम कर सकती है इसके अलावा निजी सचिव समेत सभी पुरूष अधिकारियों को सचिवालय भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि इस बीच महिला कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को हटाने की मांग करते हुए यहां हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया था और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किए गए। एक तरफ प्रदर्शन और चिट्ठी है तो दूसरी तरफ राज्यपाल ने अभी आरोपों को झूठा करार देते हुए एक स्थानीय अखबार से बातचीत करते हुए कहा ”ये सारी बातें सही नहीं हैं, हमने सिर्फ एक उम्मीदवार का चयन किया, जिन लोगों का चयन नहीं हुआ है वो इस तरह की बातें कर रही हैं।

Related posts

युद्ध समस्या का समाधान नहीं: अब्दुल बासित

bharatkhabar

राष्ट्रपति का गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम संदेश

Rahul srivastava

उत्तराखंड में गंभीर किस्म के अपराधों के मामलों में गवाहों को सरकार देगी सुरक्षा

Rani Naqvi