Breaking News featured राज्य

मेघालय: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, 5 विधायकों ने दिया इस्तीफा

Congress PTI मेघालय: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, 5 विधायकों ने दिया इस्तीफा

शिलांग। मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य में चुनाव से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री रोवेल लिंगदोह समेत 5 कांग्रेसी विधायकों ने पार्टी और विधानसभा दोनों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे को लेकर विधानसभा के प्रधान सचिव एंड्रयू सिमंस ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के अलावा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के एक विधायक और दो निर्दलीय विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इन सभी ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए के सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल होने के लिए इस्तीफा दिया है। Congress PTI मेघालय: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, 5 विधायकों ने दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि अगले साल फरवरी में राज्य में विधानसभा चुनाव होंने है, लेकिन इससे पहले इस्तीफों के चलते मुकुल संगमा की अगुवाई वाली राज्य की कांग्रेस सरकार खतरे में आ गई है। अब 60 सदस्यीय वाली राज्य की विधानसभा में कांग्रेस के विधायक 29 से घटकर 24 हो गए हैं। इससे पहले भी पिछले हफ्ते कांग्रेस रके विधायक पी.एन. सिईम इस्तीफा दे चुके हैं।

संगमा की सरकार के लिए तत्काल कोई खतरा नहीं है क्योंकि इसमें स्वतंत्र और सहयोगी दलों का समर्थन है। शुक्रवार को अपनी विधानसभा सीट छोड़ने वाले विधायकों में कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री रोवेल लिंगदोह, पूर्व मंत्री प्रेस्टन तर्नसोंग और स्निआभभालंग धर, उमरोई के विधायक न्यायतेलांग धार,यूडीपी के रेमिंगटन पायोनग्रोप, निर्दलीय स्टीफानसन मुखिम और होप फुल बैमन शामिल है।

Related posts

इन मामलों के चलते ब्लैक लिस्ट में शामिल होने की कगार  पर पाकिस्तान

Rani Naqvi

 केरल बाढ़ पीड़ितो के लिए रियल हीरो बने रणदीप हु्ड्डा, किया ऐसा काम हो रही है तारीफ

mohini kushwaha

चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने मारी बाजी

Trinath Mishra