Breaking News featured राज्य

मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल होंगे 4 विधायक

bjp

शिलांग। जल्द ही मेघालय में विधानसभा चुनाव होने वाले है,लेकिन चुनावों से पहले ही राज्य की सत्ता पर आसीन कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके अलावा एक यूडीएफ और दो निर्दलीय विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि कांग्रेस के लिए ये सबसे बड़ा झटका है क्योंकि पिछले 10 दिनों में कांग्रेस  के 10 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। विधायकों के शामिल होने को लेकर बीजेपी के अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह ने बताया था कि हेक तीन अन्य विधायकों के साथ गोल्फ लिंक मैदान में भगवा दल की एक रैली के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए। bjpflags k9MH मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल होंगे 4 विधायक

पूर्व उप मुख्यमंत्री रॉवेल लिंगदोह समेत कांग्रेस के पांच विधायकों के विधानसभा से इस्तीफा देने और उनके भाजपा के सहयोगी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में चार जनवरी को शामिल होने की घोषणा करने के बाद हेक ने भी बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की है। उनके साथ तीन अन्य विधायकों  एक यूडीएफ से और दो निर्दलीय विधायकों ने भी एनपीपी में शामिल होने का निर्णय किया है। एनपीपी के प्रमुख कोनार्ड के संगमा हैं जो लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा के पुत्र हैं। हेक ने सोमवार को कहा था कि वह मंगलवार दोपहर अपने मित्रों के साथ भाजपा में शामिल होने से पहले मैं इस्तीफा दे दूंगा।

Related posts

टोक्यो पैरालिंपिक: शूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, तो सिंहराज ने जीता सिल्वर मेडल

Rahul

पीएम मोदी के ‘लाल टोपी’ बयान पर गरमाई सियासत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया करारा जवाब

Neetu Rajbhar

UP News: बलिया में गंगा नदी में पलटी नाव, 4 लोगों की मौत

Rahul