Breaking News उत्तराखंड

नमामि गंगे परियोजना को लेकर केन्द्रीय मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह और सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने की बैठक

gange नमामि गंगे परियोजना को लेकर केन्द्रीय मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह और सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने की बैठक

देहरादून। केन्द्र सरकार की बहु उद्देश्यीय परियोजना नमामि गंगे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास पर भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह के साथ विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर बैठक की है। इस मुलाकात के दौरान गंगा को स्वच्छ, अविरल तथा निर्मल बनाये रखने के साथ घाटों के सौन्दर्यीकरण, घाटों की सफाई, गंगा की स्वच्छता, सीवर ट्रीटमेंट प्लान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में सीएम रावत ने कहा कि एसटीपी ने इस दिशा में जो कार्य किए हैं, उसमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इससे गंगा के आस-पास रहने वाले या पड़ने वाले घर और होटलों के साथ अन्य संस्थानों को भी जोड़ा जाए।

gange नमामि गंगे परियोजना को लेकर केन्द्रीय मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह और सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने की बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी नियमित तौर पर मॉनीटरिंग की जाए इसके लिए स्थलीय निरीक्षण कर इसकी प्रत्येक 15 दिन में रेटिंग की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नमामि गंगे केन्द्र सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजक्ट है। कार्यों में तेजी लाने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर गंगा कमेटी की समयसमय पर बैठक ली जाए। स्टेट प्रोजेक्ट मोनेटरिंग ग्रुप का शीघ्र डेशबोर्ड बनाया जाए। जिससे कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का समयसमय पर सही आंकलन किया जा सके। इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल ने कहा कि नमामि गंगे के तहत होने वाले सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है।

बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, भारत सरकार के अपर सचिव यू.पी.सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री के सलाहकार डॉ. नेपाल सिंह तोमर, प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी, एडीजी आर.एस.मीणा, आईजी दीपम सेठ, प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सामाजिक न्याय की विरोधी है बीजेपी: इंद्रजीत सरोज

Aditya Mishra

Lucknow: स्वास्थ्य मंत्री ने दीप जलाकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

Aditya Mishra

फिर विवादों में आया राजस्थान का जेके लोन अस्पताल, एक दिन में गई 5 से ज्यादा नवजात बच्चों की जान

Shagun Kochhar