यूपी

मीडिया को अपनी हदें खुद तय करनी होंगी: अखिलेश

akhilesh मीडिया को अपनी हदें खुद तय करनी होंगी: अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को परोक्ष तौर पर कुछ मीडिया संस्थानों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक अखबार ने तो उन्हें ‘औरंगजेब’ तक लिख डाला। अखिलेश ने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि मीडिया को अपनी हदें खुद तय करनी होंगी। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों की सरकार पत्रकारों की मेहनत को समझती है और उनकी हर संभव सहायता करना चाहती है, लेकिन बदले में उनसे सिर्फ यही चाहती है कि मीडिया भी अपनी हद में रहे।

akhilesh

विश्वेश्वरैया प्रेक्षाग्रह में ‘कन्फेडरेशन ऑफ न्यूज पेपर एंड न्यूज एजेंसी इम्प्लाइज आर्गेनाइजेशन’ के सम्मलेन में अखिलेश ने कहा, “एक अखबार में मुझे औरंगजेब बताया गया, जबकि मैंने तो तलवार नहीं निकाली थी। जब तलवार ही नहीं निकाली तो फिर मुझे औरंगजेब क्यों कहा गया?”

कुछ देर की खामोशी के बाद अखिलेश ने आगे कहा, “मैं चाहता तो बतौर टीपू भी तलवार निकाल सकता था, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश समाजवादियों की वजह से बहुत चर्चा में रहा। चर्चा इतनी रही कि दूसरी पार्टियों को एक लाइन की कवरेज नहीं मिली।”

मीडिया को उसकी हदों का अहसास कराते हुए अखिलेश ने कहा, “आप हमारी हदों को नहीं जानते, हमारी पहुंच एक वक्त में पैंतीस लाख लोगों तक रहती है। हम सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय रहते हैं, जो साथी ट्विटर पर हैं वह मेरी सक्रियता को अच्छी तरह जानते हैं। सोचिए, अगर मैंने कुछ शुरू कर दिया तो आप क्या करिएगा? आप अपनी हदें तय नहीं करिएगा तो मुझे खुद मीडिया में आना पड़ेगा।”

Related posts

निर्जला एकादशी व्रत रखने से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए क्या है महत्व

Aditya Mishra

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को है भाजपा की संस्थागत सहमति: मनोज यादव

Aditya Mishra

UP News: बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट, भारी संख्या में पुलिस तैनात

Rahul