बिहार

AIIMS की प्रवेश परीक्षा शुरू, सात नगरों में बनाए गए केंद्र

aiims AIIMS की प्रवेश परीक्षा शुरू, सात नगरों में बनाए गए केंद्र

पटना। ऑल इंडिया इंस्टीयट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा रविवार को सुबर 9 बजे से शाम 6.30 बजे तक दो श्रेणियों में हो रही है। ये परीक्षा पटना सहित देश के सात नगरों में हो रही है, जिसके लिए परीक्षार्थी का तांता सुबह से ही सेंटर्स पर लगना शुरू हो गया है। पटना में परीक्षा का केंद्र एम्स(पटना) को बनाया गया है।

aiims AIIMS की प्रवेश परीक्षा शुरू, सात नगरों में बनाए गए केंद्र

परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा भवन में एडमिट कार्ड, मूल प्रमाणपत्र और एक पासपार्ट साइज फोटो के अलावा कुछ और सामान अंदर ले जाने नहीं दिया जा रहा है। वही पहचना के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मान्य है। वही परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का इलेक्ट्रोनिक सामान ले जाना सख्त मना है। साथ ही परिक्षार्थी टोपी, रिबन, चश्मा, जूता, बड़े बटन वाले कपड़े आदि ड्रेस पहनकर परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकते हैं।

Related posts

जीतनराम मांझी ने लालू को दिया सबसे बड़ा झटका , अब क्या करेगा महागठबंधन..

Rozy Ali

बिहार से लोजपा सांसद वीणा देवी के बेटे की यूपी में नोएडा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौत

Rani Naqvi

आईटी के छापे के बाद लालू ने छेड़ी ट्वीट पर जंग

piyush shukla