खेल

मैक्सवेल ने गेंदबाजों को ठहराया पंजाब की हार का जिम्मेदार

मैक्सवेल ने गेंदबाजों को ठहराया पंजाब की हार का जिम्मेदार

इंदौर। IPL के दसवें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने मुम्बई के खिलाफ 8 विकेट से मिली हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर पर फोड़ा है। मैक्सवेल का कहना है कि गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण उनकी टीम ने जीत का अच्छा मौका गंवाया।

मैक्सवेल ने गेंदबाजों को ठहराया पंजाब की हार का जिम्मेदार

मैच खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मैक्सवेल ने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि 198 अच्छा स्कोर है। मुझे लग रहा था कि हम इसका बचाव कर देंगे लेकिन दुर्भाग्य से हमने मौके गंवाये। हमारे लिये सकारात्मक पहलू हाशिम का शतक और शान मार्श के साथ उनकी अच्छी शुरूआत रही। बल्लेबाजी में काफी सकारात्मक पक्ष रहे लेकिन गेंदबाजों के लिए मुश्किल रात थी। ’’

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें हर कैच लेना है। बटलर ने बेजोड़ पारी खेली। जिस पिच से गेंदबाजों को थोड़ी भी मदद नहीं मिल रही हो उस पर बल्लेबाजों को रोक पाना मुश्किल था। अब हमें राजकोट जाना है और वहां की पिच भी सपाट है। हमारे गेंदबाजों के लिये कोई राहत नहीं है। ’’

अमला ने सराहा

मुम्बई के खिलाफ 104 रनों की पारी खेलने के बावजूद अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की हार से निराश सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा कि मुम्बई के बल्लेबाजों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए उनकी टीम को मात दे दी। अमला ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। लेकिन मुम्बई इंडियन्स के बल्लेबाजों ने असाधारण रूप से खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने पॉवर प्ले में रनों का जो बड़ा स्कोर बनाया, वह उनकी जीत के लिये महत्वपूर्ण साबित हुआ।’

उन्होंने कहा कि होलकर स्टेडियम का विकेट आज बल्लेबाजी के लिहाज से उम्दा साबित हुआ और वह इस पर शतक बनाकर बेहद खुश हैं। किंग्स इलेवन पंजाब मौजूदा आईपीएल सत्र में लगातार चार मैच हार चुकी है, जबकि केवल दो मुकाबलों में उसे जीत हासिल हुई है।

Related posts

टेनिस खिलाड़ी नाडिया पेट्रोवा ने ली खेल जगत से विदाई

Anuradha Singh

सुकमा हमले में शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का बीड़ा उठाएंगे गौतम गंभीर

shipra saxena

हॉकी विश्व कप में हिस्सा लेने भारत आएगी पाकिस्तानी टीम

Rani Naqvi