September 7, 2024 4:38 pm
Uncategorized

सभी शत्रुओं का नाश करती हैं मां कालरात्रि, आज इस विधि के साथ करें पूजा-अर्चना

maa kalratri

आज नवरात्रि का सातवां व्रत है. इस दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है. नवरात्रि का सातवां दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. आज के दिन मां की पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है. मां कालरात्रि की पूजा करने से आकस्मिक संकटों से रक्षा होती है.

विधि-विधान से पूजा करने पर मिलेगा ये फल-
मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करने से मां व्यक्ति पर आने वाले आकस्मिक संकटों की रक्षा करती है. मां का ये स्वरूप शत्रु और दुष्‍टों का संहार करने वाला है. नवरात्री के सातवें दिन जो भक्त मां कालरात्रि की आराधना करते हैं उन्हें भूत, प्रेत या बुरी शक्ति का भय नहीं सताता है. नवरात्रि के सप्तमी तिथि में मां कालरात्रि की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. तंत्र साधकों के लिए मां कालरात्रि की पूजा विशेष फल देने वाली होती है. यही वजह है कि तांत्रिक आधी रात में मां कालरात्रि की विशेष पूजा करते हैं.

मां दुर्गा के इस स्वरूप को क्यों कहा जाता है कालरात्रि?
मां कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण का है. रंग के कारण ही इन्हें कालरात्रि कहा गया है. मां की 4 भुजाएं हैं. असुरों के राजा रक्तबीज का संहार करने के लिए ही दुर्गा मां ने मां कालरात्रि को उत्पन्न किया था. ये तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है और इनका वाहन गधा है. ये भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं, इसलिए इन्हें शुभंकरी भी कहते हैं. मां का यह स्वरुप बेहद क्रोध को प्रदर्शित करने वाला है. जो भी भक्त मां की सच्चे मन से पूजा करते हैं उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा-
नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर सुबह नित्यकर्म निपटाने के बाद नहा धोकर पूजाघर की अच्छे से सफाई कर लें.
इसके बाद पूजा की चौकी पर काले रंग का कपड़ा बिछा लें. फिर इसपर मां कालरात्रि की प्रतिमा स्थापित करें.
पूजा शुरू करने से पहले मां कालरात्रि को लाल रंग की चूनर अर्पित करें या ओढ़ाएं.
इसके बाद हाथ जोड़कर मां की वंदना करते हुए उन्हें सुहाग के श्रंगार का सामान चढ़ाएं.
इसके बाद दिया जलाकर मां की पूजा अर्चना करें.

मां कालरात्रि को क्या विशेष प्रसाद अर्पित करें?
मां कालरात्रि को गुड़ का भोग अर्पित करें. इसके बाद सबको गुड़ का प्रसाद वितरित करें. आप सबका स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम होगा.

Related posts

बिहार में दस बजे तक 19.5 फीसदी मतदान तो बंगाल में लाठीचार्ज, छत्तीसगढ़ में कर्मचारी की मौत

bharatkhabar

जैश-ए-मोहम्मद पर ‘पाक’ कार्रवाई, 44 आतंकी गिरफ्तार, मसूद का भाई भी हिरासत में

bharatkhabar

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज, दिल्ली के मतदाताओं ने ‘असली राष्ट्रवाद’ अपनाकर सही रास्ता चुना है

Rani Naqvi