देश राज्य

शिमला-चंडीगढ़ में भूस्खलन के कारण मलबे में दबे कई वाहन, मंदिर का हिस्सा भी धंसा

landslide, chandigarh, shimla, national highway

नई दिल्ली। चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर भूस्खलन होने के कारण मलबे में खई वाहन फंसे होने की खबर है। ये भूकंप बीते शनिवार को आया। जिसमें सड़क पर खड़े वाहन और मंदिर का एक हिस्सा मलबे में धंस गया। मीडिया एजेंसी ने भूस्खलन का वीडियो जारी किया है। जिसे देखकर ये अंजादा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक हुआ है। हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है। हादसा शिमला के बहुत ही करीब हुआ है।

landslide, chandigarh, shimla, national highway
landslide chandigarh shimla

बता दें कि पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि भट्टाकुफर के नजदीक मंदिर के पीछे पहाड़ी का एक हिस्सा धंसने से पत्थर गिरने लगे और राजमार्ग के किनारे खड़े छह वाहन इससे हताहत हुए हैं। पुलिस उपाधीक्षक राजिंदर सिंह का कहना है कि तीन लोगों को घटनास्थल से बचाया गया है। पुलिस ने यातायात को संजौली की तरफ मोड़ दिया है। तीन दिनों से यहां भारी बारिश हो रही है। यह राजमार्ग प्रदेश के कई पर्यटन केंद्रों को जोड़ता है। इसमें कुफरी, नालधेरा, सेब क्षेत्र जुब्बल, नरकंडा, खड़ापाथर और समूचा किन्नौर जिला शामिल है।

Related posts

आम आदमी पार्टी की मुसीबत बढ़ी, आयकर विभाग ने चंदे को लेकर भेजा नेटिस

Breaking News

भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत का 134 वां जन्म उत्सव उनके पैत्रक गांव में धूमधाम से मनाया गया

Kalpana Chauhan

Gujarat Election: आज 12 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात चुनाव की तारीखों का होगा एलान

Rahul