खेल

एशियाई महिला मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंची मैरी कॉम

mary kom

नई दिल्ली। पांच बार की विश्व चैम्पियन एम.सी. मैरी कॉम बीते शनिवार को वियतनाम के हो चि मिंच सिटी में चल रहे एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में मैरी कॉम ने चीन की मेंग चियेह पिंग को मात देकर लाइट फ्लायवेट ( 48 किलो) के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

mary kom
mary kom

बता दें कि सेमीफाइनल में 34 वर्षीय मैरी कॉम का सामना जापान की त्सबासा कोमुरा से होगा। इस मुकाबले में दोनों ही मुक्केबाजों ने शुरूआत में सावधानी बरती और एक दूसरे पर ज्यादा आक्रमण नहीं किया। हालांकि दूसरे दौर में पिंग ने आक्रमण करना शुरू किया। मैरीकॉम ने भी तेज पिंग के खिलाफ प्रभावशाली रक्षात्मक रणनीतियां अपनायीं।

वहीं आखिरी दौर में मैरी कॉम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पिंग को मुकाबले के बाहर कर दिया। गौरतलब है कि मैरी कॉम ने इससे पहले इस प्रतियोगिता में चार स्वर्ण और एक रजत जीता है।

Related posts

स्पेन की चुनौती के लिए तैयार भारत : पेस

bharatkhabar

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के खिलाफ FIR दर्ज, अंबेडकर को लेकर किया था विवादित ट्वीट

rituraj

KKR VS DD: हार के दलदल से बाहर निकलना दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चुनौती

lucknow bureua