देश

जाने कैसे नोटबंदी के कारण टूटा रिश्ता

Marriage जाने कैसे नोटबंदी के कारण टूटा रिश्ता

नई दिल्ली। मोदी सरकार के द्वारा 500-1000 के पुराने नोट बैन कर दिए जाने के बाद से देश में लोगों को हो रही परेशानी सबके सामने है लेकिन किसे पता था कि नोटबंदी किसी लड़की की शादी टूटने का कारण भी बन सकती है। सरकार ने इस फैसले के बाद शादी वाले घरों में ढ़ाई लाख तक रूपए निकालने की छूट दी गई थी, लेकिन दिल्ली में रहने वाली शिखा का रिश्ता सिर्फ इसलिए टूट गया क्योंकि लड़की वालों के पास दहेज में देने के लिए पैसे कम पड़ गए। शिखा की शादी 8 महीने पहले कुणाल नाम के लड़के के साथ तय हुई थी।

marriage

शादी के दो दिन पहले लड़के वालों ने लड़की को बुला शादी से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि नोटबंदी सिर्फ एक बहाना है। लड़की के परिजनों का कहना है कि लड़के वालों की तरफ से कार, हीरों के गहने और कैश की मांग थी जो कि कैश न मिल पाने की वजह से पूरी नहीं हो पाई।

Related posts

देसी बमों की बरामदगी और नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में शिवसेना के पूर्व पार्षद श्रीकांत पन्गारकर गिरफ्तार

rituraj

हरियाणा में कोरोना का कहर, 5,166 नए मामले आए सामने

Rahul

देशभर के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 29 सितंबर को यूजीसी करेगा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

rituraj