खेल

भारत के मारियप्पन ने रियो पैरालम्पिक ऊंची कूद में जीता स्वर्ण पदक

mariyappan भारत के मारियप्पन ने रियो पैरालम्पिक ऊंची कूद में जीता स्वर्ण पदक

रियो डी जनेरियो। भारत के ऊंची कूद एथलीट मारियप्पन थांगावेलु ने यहां जारी पैरालम्पिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा मारियप्पन के हमवतन और ऊंची कूद एथलीट वरुण सिंह भाटी ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया।

mariyappan

इस स्पर्धा में जहां एक ओर मारियप्पन ने 1.89 मीटर की कूद लगाई। वहीं, भाटी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए 1.86 मीटर की कूद लगाई। अमेरिका के सैम ग्रेवे ने इस स्पर्धा में रजत पदक जीता।

Related posts

श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड ने टेस्ट टीम का किया एलान , नवंबर में खेला जाएगा मैच

mahesh yadav

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री हुए कोरोना पाजिटिव, टीम के अन्य चार सदस्य भी आइसोलेटेड हुए

Nitin Gupta

स्टिंग में दावा-भारत के टैस्ट मैचों में हुई थी फिक्सिंग, 5 खिलाडी भी शामिल

rituraj