उत्तराखंड

माओवादियों ने शहर में लगाए चुनाव बहिष्कार करने के पोस्टर

mauwadi माओवादियों ने शहर में लगाए चुनाव बहिष्कार करने के पोस्टर

नैनीताल। उत्तराखण्ड में नैनीताल जिले में माओवादियों की दस्तक ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल माओवादियों ने प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करते हुए जगह-जगह रोजगार दो, नशा मुक्ति जैसे पोस्टर लगाए हैं। माओवादियों द्वारा लगाए गए पोस्टर के बाद इलाके में पुलिस सक्रिय हो गई है।

mauwadi माओवादियों ने शहर में लगाए चुनाव बहिष्कार करने के पोस्टर

जिन जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे पुलिस उन्हें हटाने का काम कर रही है। पोस्टर को हटाने के साथ-साथ पुलिस इलाके में माओवादियों की धड़ पकड़ में जुट गई है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने एक कार को आग के हवाले करने की कोशिश की हालांकि वो इस मंशा में कामयाब नहीं हो पाए।

माओवादियों द्वारा लगाए गए पोस्टरों के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीवारों में माओवादी पोस्टर चस्पा किये गए हैं। पोस्टरों में लिखा गया है कि वन खनन पर जनता का राज कायम करो, फूट डालो राज करो की नीति का बहिष्कार करो, वोट बहिष्कार करो, उत्तराखण्ड में जनयुद्ध तेज करो, शराब के ठेकों को ध्वस्त करो, शराब व्यवसाइयों की संपत्ति को जप्त करो और जनहित कार्यों में लगाओ, युवाओं को रोजगार के लिए ट्यूरिज्म हब नहीं बल्कि उद्योग चाहिए।

Related posts

ग्रामीण इलाकों में भू-अधिग्रहण पर मिलेगा अब दोगुना मुआवजा

piyush shukla

अल्मोड़ा में होगी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, कैम्प एक सितम्बर से शुरू

Trinath Mishra

उत्तराखंड में पुराने नोट जमा न होने पर केंद्र को नोटिस

Anuradha Singh