राजस्थान

मनरेगा काम के दौरान मिट्टी में धंसी कई महिला मजदूर

accident on site मनरेगा काम के दौरान मिट्टी में धंसी कई महिला मजदूर

जयपुर। शाहपुरा थाना इलाके के भाबरू गांव स्थित डेहरा की ढाणी में चल रहे नरेगा कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से करीब एक दर्जन से अधिक महिला मजदूर दब गई। घायल महिला मजदूरों को गांव वालों की सहायता से शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना के बाद भी स्थानीय सरपंच, सचिव मौके पर नहीं पहुंचे।

accident on site मनरेगा काम के दौरान मिट्टी में धंसी कई महिला मजदूर

भाबरू स्थित डेहरा में मनरेगा कार्य चल रहा है। यहां 2 दर्जन से अधिक महिलाएं टीले के पास मिट्टी खुदाई का काम कर रही थी। इसी दौरान टीले की मिट्टी धंसने से करीब 12 महिलाएं दब गई। हादसे के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकाला और भाबरू के सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां से उन्हें शाहपुरा राजकीय अस्पताल रेफर किया गया।

इस घटना के बाद लोगों ने आरोप लगाया है कि मनरेगा कार्यस्थल पर सुविधाओं की कमी है। सूचना के बाद भी सरपंच सचिव मौके पर नहीं पहुंचे। इससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। फिलहाल सभी घायल महिला मजदूरों का इलाज़ जारी है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Related posts

LIVE : 15वीं राजस्थान विधानसभा, यहां देखें सीधा प्रसारण

Rahul

हाईकोर्ट का सरकार को आदेश, कोर्ट मैरिज को लेकर न किया जाए नोटिस जारी

Vijay Shrer

विधानसभा सत्र से पहले बुलाई गई बैठक

kumari ashu