उत्तराखंड

कृमि मुक्ति दिवसः दवाई के रिएक्शन से कई छात्र पड़े बीमार

roor कृमि मुक्ति दिवसः दवाई के रिएक्शन से कई छात्र पड़े बीमार

रूढ़की। रूड़की के निकट स्थित गांव धर्मपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया जब नन्हे-नन्हे छात्र-छात्राओं को एक के बाद एक करके चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगी उसके बाद विद्यालय कर्मचारियों ने आनन-फानन में बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

roor कृमि मुक्ति दिवसः दवाई के रिएक्शन से कई छात्र पड़े बीमार

दरअसल आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर पूरे जनपद के सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को पेट के कीड़े मारने की दवाई एल्बेनडाजोल खिलाई जाने का कार्यक्रम चला इसी कड़ी में रुड़की के धर्मपुर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों को दवाई खिलाई गयी लेकिन दवाई खिलाने के कुछ देर के बाद ही वहां कुछ विद्यार्थियों ने चक्कर आने की शिकायत की देखते ही देखते बच्चों को उल्टियां आने लगी और लगभग एक दर्जन बच्चे दवाई के रिएक्शन की चपेट में आ गए आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को रूड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही उनके परिजनों को सूचित किया जहाँ बच्चों का इलाज शुरू हो गया है।

इस मामले में जब सीआरसी शिक्षा विभाग रुड़की से पूछा गया तो उन्होंने माना कि पेट के कीड़े मारने के लिये बच्चों को एल्बेनडाजोल की गोली चिकित्सा विभाग द्वारा सभी स्कूलों को उपलब्ध कराई गई थी जिसे विद्यालय कर्मचारियों द्वारा बच्चों को खिलाया गया था लेकिन उसका रिएक्शन जिस रूप में आया है वो हैरत में डालने वाला है। सवाल ये उठता है कि सामान्य रूप से इस दवाई को खिलाया जाना क्या सही है अगर ऐसे रिएक्शन सामान्य है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को स्कूलों को देनी चाहिये थी।

rp SHAKEEL ANWER ROORKEE UTTARAKHAND कृमि मुक्ति दिवसः दवाई के रिएक्शन से कई छात्र पड़े बीमार -शकील अनवर

Related posts

विश्व दुग्ध दिवस के मौके पर राधा मोहन सिंह की बड़ी बातें

mohini kushwaha

Big News: पहाड़ों पर प्रयागराज जैसा मंजर, सरयू नदी में दर्जनों शव मिलने से सनसनी

Nitin Gupta

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर उत्तराखंड सरकार ने अलर्ट जारी किया, 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने के आदेश 

Rani Naqvi