featured दुनिया देश

पीएम मोदी ने कहा- ‘आतंकवाद से लड़ाई में भारत अकेला नहीं है’

pr 11 पीएम मोदी ने कहा- 'आतंकवाद से लड़ाई में भारत अकेला नहीं है'

70वें स्वतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तिरंगा फहराने के लिए लाल किला पहुंचे तब उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों का तांता सुबह से ही लगना शुरू हो गया था। ऐसे में जब पीएम ने अपना भाषण दिया तो उन्होंने कई जरूरी चीजों पर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बढ़ते आतंकवाद पर भी बात की।

pr 11 पीएम मोदी ने कहा- 'आतंकवाद से लड़ाई में भारत अकेला नहीं है'
india against terror

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि कहा है कि गुड गवर्नेंस से फैसले लेने में तेजी आई है। पीएम मोदी ने कहा है कि आज भारत की साख विश्व में बढ़ रही है। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आज भारत अकेला नहीं है, दुनिया के कई देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने में हमें सक्रिय रूप से मदद कर रहे हैं।

हवाला का कारोबार के बारे में दुनिया हमें जानकारी दे रही है और आतंकियों की गतिविधियों के बारे में विश्व से हमें जानकारियां मिल रही है। पीएम मोदी ने कहा है कि आज हम विश्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कई देश आतंकियों के खिलाफ हमारी मदद कर रहे हैं और भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में विश्व के देशों का भारत के साथ हाथ मिलाने पर अभिनंदन किया है।

Related posts

बदमाशों पर कहर बनकर टूटी आगरा पुलिस, एनकाउंटर के बाद गोपाल गैंग के 9 बदमाश गिरफ्तार

Aman Sharma

इस दीवाली को मनाएं सेना के नामः मन की बात में पीएम

Rahul srivastava

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 321 नए मामले, लखनऊ में 77 नए मरीज आये

sushil kumar