featured देश

दिल्ली सरकार ने पेश किया तीसरा बजट…शिक्षा, स्वास्थ्य पर किए बड़े ऐलान

manish sisodia दिल्ली सरकार ने पेश किया तीसरा बजट...शिक्षा, स्वास्थ्य पर किए बड़े ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट विधानसभा में पेश किया। बजट पेश करते हुए सिसोदिया ने ना केवल अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया बल्कि कई ऐलान भी किए है। सिसोदिया ने बजट में किसी नए टैक्स का बोझ नहीं डालते हुए शिक्षा, सामाजिक पेंशन, मेडिकल , रैन बसेरों और कुशल व अर्धकुशल मजदूरों के वेतन में बढ़ोत्तरी की है।

manish sisodia दिल्ली सरकार ने पेश किया तीसरा बजट...शिक्षा, स्वास्थ्य पर किए बड़े ऐलान

इस बार दिल्ली सरकार ने शिक्षा के ऊपर 11 हजार 300 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो कुल बजट का 24 फीसदी हिस्सा है।सिसोदिया ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण काम करने का क्षेत्र है।

शिक्षा के क्षेत्र में किए बड़े ऐलान:-

कुल 8,000 स्कूलों के कमरे बनकर तैयार हैं
दिल्ली में दो नए डीआईआईटी स्थापित किए जाएंगे ताकि शिक्षा की क्वॉलिटी में सुधार हो
156 स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी
मिड डे में मिलने वाले भोजन में उबला अंडा और केला शामिल किया जाएगा
स्कूलों में अतिरिक्त खेल टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी
10 अर्ली चाइल्डहुड लर्निंग सेंटर खोले जाएंगे
सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के लिए लाइब्रेरी का निर्माण होगा
100 करोड़ की राशि से स्कूलों में लाइब्रेरी बनाने के लिए रखी गई है
5 नए स्कूल खोले जाएंगे जो स्कूल ऑफ एक्सिलेंस होंगे, जिनमें केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी
सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब में कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी
सभी स्कूलों में आर्ट और म्यूजिक क्लास और डांस टीचर
सरकारी स्कूलों के छात्रों की यूनिफॉर्म के लिए सब्सिडी बढ़ाई गई
रोहिणी में शहीद सुखदेव कॉलेज 2017 तक
सरकारी टीचर्स को टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे

स्वास्थ्य पर 5736 करोड़ रुपये खर्च:-

150 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना
अगले साल तक मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या होगी 1000
सरकारी अस्पताल में 10,000 बेडों में होगा इजाफा
खुलेंगे 7 नए अस्पताल
5 नए नशा मुक्ति केंद्रों का होगा अनावरण

सड़क और यातायात पर बजट:-

डीटीसी बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनें लगाई जाएंगी
10,000 नए ऑटो परमिट जारी किए जाएंगे
मेट्रो के 582 नए कोच लगाए जाएंगे
1156 दिल्ली मेट्रो को आवंटित
आश्रम चौक पर अंडर पास बनेगा
आईटीओ पर स्काई वाक का निर्माण होगा
महिपालपुर और एयरपोर्ट रोड के बीच फ्लाईओवर बनेगा

Related posts

किरण मोरे ने बताई MS धोनी के डेब्यू की कहानी, कहा गांगुली को 10 दिन तक मनाया

pratiyush chaubey

Aaj Ka Rashifal: 27 मई को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Rahul

6,49,000 जाली मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार, यूपी का रहने वाला है एक आरोपी

Trinath Mishra