featured मध्यप्रदेश राज्य

मंदसौर के हालात बद से बदतर, राहुल को नहीं मिली दौरे की अनुमति

fgdf मंदसौर के हालात बद से बदतर, राहुल को नहीं मिली दौरे की अनुमति

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में भड़की हिंसा ने और भी ज्यादा भयंकर रूप धारण कर लिया है। वहां के हालात काबू से बाहर होते नज़र आ रहे हैं। मामले को शांत कराने में पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट गए हैं। मंदसौर में बीते बुधवार को पूरे दिन हंगामा होता रहा। किसानों के इस आदंदोलन ने सरकार के लिए भी मुसीबतों के पहाड़ से खड़े कर दिए हैं। पुलिस द्वारा दिए गए बयान से खतरा साफ दिखाई दे रहा है।

fgdf मंदसौर के हालात बद से बदतर, राहुल को नहीं मिली दौरे की अनुमति

पुलिस की कोशिश नीचम रतलाम हाईवे को शुरू कराने की है। जिसमें वो नाकाम नज़र आ रही हैं। वहीं कांग्रेस उपध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर दौरे के लिए तैयार थे लेकिन उनको वहां जाने की इताजत नहीं दी गई। पुलिस ने कहा कि अभी मंदसौर के जैसे हालात हैं वहीं किसी भी वीआईपी को नहीं आना चाहिए।

बता दें कि मंदसौर में पुलिस की फायरिंग में 6 किसानों के मारे जाने के बाद मंदसौर के किसान शिवराज सरकार और बीजेपी पर हावी दिख रही है। इसी बीच किसानों ने एक किसान की शवयात्रा निकाली किसानों ने शव को तिरंगे में लपेटा और उसके बाद शवयात्रा निकाली।

इससे पहले किसानों ने मंदसौर के हालातों का जायजा लेने गए राज्य के कलेक्टर स्वतत्र सिंह को भी आंदोलनकारियों ने नहीं बख्शा उनके साथ भी धक्का मुक्की की और उनके कपड़े फाड़ दिए। साथ ही उनके साथ आए अधिकारियों को भी वहां से धक्का देकर खदेड़ दिया। दरासल प्रदर्शनकारी कलेक्टर के देर से पहुंचने को लेकर नाराज थे। जिसकी वजह से उन्होंने कलेक्टर के साथ बदसलूकी की। वहीं कलेक्टर का कहना है कि वहां गोलिया चलाने की इजाजत नहीं थी इसीलिए मैंने उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वहीं मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके परिवार वालों को मुआवजा देने का फैसला किया है। शिवराज ने मृतकों के परिवार को एक-एक करोड़ रूपये देना का ऐलान किया है। वहीं जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें 5 लाख देने का ऐलान किया है। मृतक किसानों के परिवारों में से एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। शिवराज ने मंदसौर की घटना को दुखद बताते हुए ट्वीट किया और कहा कि सरकार सभी घायलों के इलाज की जिम्मेदारी उठाएगी। साथ ही शिवराज ने किसानों से अपील की है कि वो धैर्य बनाए रखे और किसी के बहकावे में न आए।

Related posts

बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का ‘हत्यारा’ गिरफ्तार, आरोपी ने कबूला जुर्म

Ankit Tripathi

आरबीआई गवर्नर की आलोचना करने वालों पर स्वामी का करारा प्रहार

bharatkhabar

उत्तराखंड आने जाने वालों को नहीं पड़ेगी पास की जरूरत, सिर्फ रखा जाएगा रिकोर्ड

Rani Naqvi