वायरल

सीएम के गांव में साइकिल पर ले जाया गया शव

majuli सीएम के गांव में साइकिल पर ले जाया गया शव

मजुली। असम के सीएम सोनोवाल के चुनाव क्षेत्र मजुली से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आज कल काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर का इतना वायरल होने का कारण ये है की यहां पर एक शख्स अपनी साइकल के पीछे एक शव ले कर जा रहा है।

majuli सीएम के गांव में साइकिल पर ले जाया गया शव

बता दें की इस तस्वीर में जो शख्स अपने साइकल के पीछे शव रख कर ले जा रहा है वो इस तरह से शव को इसलिए ले जा रहा है क्योंकि उसके इलाके मजुली में ऐसी सड़क नहीं है जिससे गाड़ी उसके घर तक जा सके।

एक अखबार में छपी खबर के अनुसार ये घटना मजुली विधानसभा सीट की है, जो असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल का चुनावी क्षेत्र भी है। खबर है की मृतक शख्स डिंपल दास लखीमपुर जिले के बालिजान गांव का रहने वाला था और उसका गांव अस्पताल से करीब 8 किलोमीटर दूर है।

बता दें की डिंपल को असके भाई और कुछ लोग अस्पताल ले कर आए थे, जहां इलाज करते समय उसकी मृत्यू हो गई थी।

इस मामले पर मजुली के डिप्टी कमिश्नर ने कहा की, हमें पता चला है की मरने वाला लखीमपुर जिले का है और ऐसा लगता है की उनके गांव बालीजान में गाड़ी जाने लायक सड़क नहीं हैं। उनको गारामुर मेन रोड तक पहुंचने के लिए बांस के अस्थायी पुल से गुजरना पड़ता है।

हालांकि, कुछ अधिकारियों का कहना है की डिंपल दास की मौत के बाद उसके भाई ने अस्पताल की गाड़ी का इंतजार नहीं किया और खुद ही शव को लेकर चला गया। ये तस्वीरें लोकल न्यूज चैनल पर आने के बाद सीएम सोनोवाल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जिन लोगों की लापहवाही की वजह स ऐसा हुआ है उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने के भी आदेश दिए हैं।

पहले ओड़िशा में भी हुआ है ऐसा

बता दें की 8 महीने पहले ओडिशा से एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें एक आदिवासी आदमी अपनी पत्नी के शव को अपने कंधे पर उठा कर ले जा रहा था।

Related posts

Cleavage Video पर बवाल दिव्या ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

Saurabh

आयकर विभाग ने तमिलनाडु के नामक्कल में कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की

Trinath Mishra

Chandigarh Girls Hostel MMS Scandal : हंगामे के बाद छात्रा गिरफ्तार, मिला सिर्फ एक वीडियो

Rahul