featured Breaking News देश राज्य

गुजरात घमासान: अपने साथियों से लगा हार्दिक पटेल को झटका, क्या पाटीदारों में पड़ी दरार ?

hardik patel

गुजरात की राजनीति में विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस युवा शक्ति के सहारे गुजरात पर फतह प्राप्त करना चाहती है। जिसके तहत वह युवा नेता हार्दिक पटेल को अपने पाले में लाने में कामयाब होती दिखाई दे रही है लेकिन अब जिन पाटीदारों के साथ पर हार्दिक पटेल को कांग्रेस अपने साथ लाना चाह रही है, वही पाटीदार हार्दिक पटेल को बैकफुट पर लाना चाह रहे हैं।

hardik patel
hardik patelardik

दरअसल कांग्रेस की तरफ से पाटीदारों के लिए आरक्षण को लेकर कोई वार्तालाप नहीं की गई। जिसके बाद पाटीदारों आर्गेनाइजेशन के बीच बैठक हुई। इस बैठक में पाटीदारों के 6 संगठन मौजूद रहे। जिसके बाद मीडिया के सामने हार्दिक पटेल पर अपने ही लोग निशाना साधने लग गए। मीडिया से पाटीदार खेमे ने कहा कि हार्दिक पटेल अब आरक्षण की राह में भटक गए हैं और वह अपने नीजि स्वार्थ के लिए सब कुछ कर रहे हैं।

पाटीदार आर्गेनाइजेशन कमिटी में उमिया माताजी मंदिर, उमिया माताजी संस्थान, विश्व उमिया फाउंडेशन, सरदारधाम, खोडलधाम और समस्त पाटीदार समाज शामिल है। इस संगठनों के बीच बैठक के बाद मीडिया से कहा गया है कि हार्दिक पटेल अब आरक्षण की राह से भटक गए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हार्दिक पटेल आंदोलनकारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि हार्दिक पटेल के साथियों ने ही अब उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Related posts

Weather Today: 20 मार्च तक देश के कई राज्यों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Rahul

सीएम रावत ने मुख्यमंत्री आवास में पी.डी.एफ.ए. के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट

Rani Naqvi

ग्रामीणों ने पकड़ा मोर-शिकारी, मृत मोर भी बरामद, पुलिस को सौंपा

bharatkhabar