featured देश

स्थानीय नागरिक को जीप के आगे बांधने वाले सेना अधिकारी को क्लीन चिट

major स्थानीय नागरिक को जीप के आगे बांधने वाले सेना अधिकारी को क्लीन चिट

नई दिल्ली। लगातार कश्मीर घाटी में हो रही पत्थरबाजी के विरोध में सेना द्वारा एक नागरिक को जीप पर बांधने वाले सेना के मेजर को क्लीन चिट दे दी गई है। सेना द्वारा की गई कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी में मेजर को दोष मुक्त कर दिया है। इस मामले में 15 अप्रैल को जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से सेना के मेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद मेजर पर सेना द्वारा कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी बैठा दी गई थी।

major स्थानीय नागरिक को जीप के आगे बांधने वाले सेना अधिकारी को क्लीन चिट

सेना द्वारा की गई कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी में मेजर को सेना द्वारा क्लीन चिट दे दी गई है। गहन जांच के बाद सेना ने मेजर के खिलाफ किसी तरह की अनुशंसा ना करने की बात कही है। सेना के सूत्रों की माने तो कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी में साफ तौर पर कहा गया कि कोर्ट मार्शल तो बड़ा सवाल है मेजर के खिलाफ किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी जरूरत नहीं है।

हांलाकि सोशल मीडिया पर विडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था। लेकिन अब जब सेना द्वारा कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी ने मेजर को दोष मुक्त कर दिया है तो एक बार फिर प्रतिक्रियों के दौर चलने लगे हैं। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मेजर के इस फैसले की सराहना करते हुए मेजर को इस काम के लिए बधाई भी दी है। अधिकारियों की माने तो ये तरीका बेहतर है इन पत्थरबाजों से निपटने का।

Related posts

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जाल ग्रामीण क्षेत्रों में फैला

Srishti vishwakarma

गुजरात चुनावः 6 मतदान केंद्र पर फिर से शुरु हुए मतदान, कल आएंगे नतीजे

Vijay Shrer

27 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul