खेल

कोहली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

virat कोहली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

दुबई,। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-5 में वापसी करने में सफल रहे हैं। अश्विन ने तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल किया।

virat

इनके अलावा रोहित शर्मा और लोकेश राहुल भी बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे हैं। रोहित ने पांच स्थान की छलांग लगाई और 17वें पायदान पर पहुंच गए, जबकि लोकेश राहुल ने 67 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए रैंकिंग में 31वां स्थान हासिल कर लिया। लोकेश राहुल को हाल ही में अमेरिकी धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में नाबाद शतक लगाने का फायदा मिला है।

लोकेश राहुल ने इस मैच में 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी, हालांकि बेहद रोमांचक रहे इस मैच में भारत को एक रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसी मैच में वेस्टइंडीज की ओर से शतक लगाने वाले एविन लुईस ने भी 288 स्थानों कू छलांग लगाई और 51वें पायदान पर पहुंच गए। आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की वरीयता सूची में वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री शीर्ष पर हैं, जबकि चौथे पायदान पर पहुंचे अश्विन शीर्ष वरीय भारतीय गेंदबाज हैं।

Related posts

बांग्लादेश पर 38 रनों की बढ़त, भारत ने बनाये 188 रन

Trinath Mishra

फीफा वर्ल्ड कपः स्पेन ने ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में ईरान को 1-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की

mahesh yadav

केएल राहुल बनेंगे नए कप्तान ! दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हो सकती है घोषणा

Rahul