यूपी

मेरठ में महेश शर्मा ने किया योजनाओं का शिलान्यास

meerut mahesh sharma मेरठ में महेश शर्मा ने किया योजनाओं का शिलान्यास

मेरठ। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने मंगलवार को मेरठ के छावनी क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक पर दो योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें एक योजना शहीद स्मारक को ध्वनि और प्रकाश के कार्यक्रमों से सुसज्जित करने और दूसरी योजना बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ के ही कस्बा परीक्षितगढ़ में महाभारत कालीन ऐतिहासिक स्थल श्रृंगी ऋषि आश्रम के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण की है।

meerut-mahesh-sharma
इस कार्यक्रम में बिजनौर के सांसद कुंवर भारतेंदु सिंह, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल और महापौर हरिकांत अहलूवालिया जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, गोपाल काली, मनिन्दर पाल सिंह, पवन मित्तल, अरूण वशिष्ठ, धर्मेन्द्र भारद्वाज, सोमेन्द्र तोमर, मुकेश सिंघल, अजय गुप्ता, कमलदत्त शर्मा, सेंसरपाल, ललित नागदेव, सुनील अग्रवाल, डा चरण सिंह लिसाडी, अंकित सिंघल,हर्ष गोयल, गजेन्द्र शर्मा, तुषार गुप्ता, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, ओपी सिंह,सुनील चढ्ढा, अंकित राणा, सीमा श्रीवास्तव, प्रवेश त्यागी, सीमा अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Rp_rahul-gaupta_meerut

 

(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर शायराना हमला, बोले- ‘घर की आग का मंजर क्यों नहीं दिखता उन्हें’

Aman Sharma

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने पर भड़के कांग्रेस प्रवक्‍ता, कह दी इतनी बड़ा बात  

Shailendra Singh

मायावती पर लगे सभी आरोपों को साबित कर देंगे नसीमुद्दीन!

kumari ashu