featured Breaking News देश राज्य

प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, स्वच्छ भारत अभियान के पूरे हुए तीन साल

gandhi jayanti प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, स्वच्छ भारत अभियान के पूरे हुए तीन साल

2 अक्टूबर को पूरे देश में महात्मा गांधी की 148वीं जयंती मनाई जा रही है। दुनिया भर में इस मौके पर तरह तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। लेकिन 2 अक्टूबर का दिन और भी ज्यादा खास है क्योंकि इस दिन महात्मा गांधी की जयंती के अलावा पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती देशभर में मनाई जा रही है।

gandhi jayanti प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, स्वच्छ भारत अभियान के पूरे हुए तीन साल
gandhi jayanti

बता दें कि तीन साल पहले पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की योजना शुरू की थी। इस मौके पर केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय की तरफ से कई श्रेणियों में 20 एजेंसियों या लोगों को स्वच्छता अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की जयंति के मौके पर ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी है।

 

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के मौक पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी तथा ट्वीट के माध्यम से एक वीडियो शेयर की है।

वही स्वच्छता ही सेवा पखवारे के समापन के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद पीएम मोदी करने वाले हैं। जिसमें कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करने वाले हैं। वही दूसरी तरफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी राजघाट पहुंचे हैं। जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Related posts

मध्यप्रदेश: श्रावण महीने में विशेष प्रवचन का आयोजन, स्वामी प्रणवानंदजी महाराज सुनाएंगे कथा…

pratiyush chaubey

किसान कल्याण केन्द्रों को जल्द उपलब्ध कराई जाये भूमि – सूर्य प्रताप शाही

Shailendra Singh

संसद की कार्यवाही में उपस्थिति सुनिश्चित करें भाजपा सांसदः पीएम मोदी

Rahul srivastava