September 8, 2024 7:22 am
featured देश राज्य

मजेंटा लाइन का उद्घाटन, नोएडा से गुड़गांव के सफर में आएगी 30 मिनट की कमी

magenta line मजेंटा लाइन का उद्घाटन, नोएडा से गुड़गांव के सफर में आएगी 30 मिनट की कमी

नई दिल्ली। जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच की 24.82 किलोमीटर लंबी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की मजेंटा लाइन का उद्घाटन सोमवार को होगा। इसके साथ ही हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क के दायरे में आ जाएगा। इस लाइन के शुरू हो जाने से नोएडा और गुड़गांव के बीच की यात्रा की अवधि में कम से कम 30 मिनट की कमी आएगी। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि इस खंड के चालू होने जाने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम नेटवर्क की कुल लंबाई 277 किलोमीटर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार शाम 4.30 बजे नेहरू एनक्लेव मेट्रो स्टेशन पर इस खंड का उद्घाटन करेंगे।

magenta line मजेंटा लाइन का उद्घाटन, नोएडा से गुड़गांव के सफर में आएगी 30 मिनट की कमी

24.82 किमी दूरी,16 स्टेशन

उद्घाटन के बाद वे लोग ट्रेन से हौज खास मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा करेंगे। नया हौज खास स्टेशन पूरे नेटवर्क में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है और 29 मीटर के साथ इसकी सुरंग पुराने स्टेशन के नीचे है। इस खंड पर हौज खास और जनकपुरी पश्चिम तथा कालका मंदिर स्टेशनों पर इंटरचेंज सुविधाएं होंगी। इस खंड में 16 स्टेशन हैं जिनमें 14 भूमिगत हैं। कालकाजी और जनकपुरी वेस्ट से मंगलवार सुबह छह बजे एक साथ यात्री सेवाएं शुरू होंगी।

फेज थ्री का सबसे लंबा स्ट्रेच

डीएमआरसी के तीसरे चरण के प्रॉजेक्ट में यह अब तक का सबसे लंबा स्ट्रेच है। इसके साथ ही इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयपपोर्ट का टर्मिनल-1 भी मेट्रो से जुड़ जाएगा। इससे पहले 25 दिसंबर 2017 को पीएम मोदी ने 12.64 किमी लंबे बॉटनिकल गार्डन-कालकाजी मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। इससे नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के इलाकों के बीच यात्रा की मियाद 30 मिनट कम हो गई।

अब 50 मिनट में गुरुग्राम से नोएडा

डीएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक मजेंटा लाइन शुरू होने से हुडा सिटी सेंटर (यलो लाइन गुड़गांव की तरफ) से बॉटनिकल गार्डन (नोएडा में ब्लू लाइन पर) पहुंचने में तकरीबन 50 मिनट का वक्त लगेगा। अभी तक राजीव चौक से इंटरचेंज करने के बाद गुड़गांव से नोएडा पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे लगते हैं।

पूरी तरह से चालू होने के बाद मजेंटा लाइन पर 24 ट्रेनें चलाई जाएंगी। बाद में इसे 26 ट्रेनों के फेरे तक बढ़ाया जाएगा। डीएमआरसी इस लाइन का नॉलेज कॉरिडोर के रूप में प्रचार-प्रसार कर रहा है। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू), आईआईटी के अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया और नोएडा की ऐमिटी यूनिवर्सिटी इस नए कॉरिडोर के खुलने से मेट्रो नेवर्क पर एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे।

Related posts

देश बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा: पीएम

bharatkhabar

बूचड़खानों पर कार्रवाई के बाद चिकन और मटन व्यापारी करेंगे हड़ताल!

kumari ashu

किताब को लेकर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई, कहा- मैने ISIS और हिंदुत्व को कभी एक नहीं कहा

Rani Naqvi