Breaking News featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश: मानसिक रूप से बीमार युवक शेरों के बाड़े में कूदा, 25 मिनट तक रहा मौजूद

sher मध्यप्रदेश: मानसिक रूप से बीमार युवक शेरों के बाड़े में कूदा, 25 मिनट तक रहा मौजूद

इंदौर। इंदौर के नेहरू प्रणाली संग्रहालय यानी की चिड़ियाघर में गुरुवार को एक मानसिक रूप से बीमार एक युवक 25 मिनट तक शेरों के बाड़े में कूद गया,जिसमें सात शेर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पहले उसने 4 फीट की रेलिंग पार की फिर 6 फीट का बफर जोन पार किया। बफर जोर पार करने के बाद युवक ने सात फीट की जाली पर चढ़कर वहां से कूद गया और वहां लगे मचान पर खड़ा हो गया। दर्शकों का कहना है कि वो चिड़ियाघर का कर्मचारी है। उसके पास पत्थर, पटाखे और शराब की बोतल भी थी और वो मचान से पत्थर फेंककर शेरों को आवाज लगाने लगा।sher मध्यप्रदेश: मानसिक रूप से बीमार युवक शेरों के बाड़े में कूदा, 25 मिनट तक रहा मौजूद

वहीं जब चिड़ियाघर के कर्मचारियों को माजरा समझ आया, तो उन्होंने तुरंत पिंजरे का दरवाजा खोल शेरों को भीतर करना शुरू किया। इस दौरान एक टीम ने शेरों को डराने के लिए बंदूक तैयार की। सारे शेरों के पिंजरे में चले जाने के बाद कर्मचारियों ने युवक को पकड़कर पीटा और संयोगितागंज पुलिस के हवाले किया। हालांकि उसे काबू करने में भी खासी मशक्कत करना पड़ी। गौरतलब है कि साल 2014 में दिल्ली के चिड़ियाघर में एक 20 वर्षिया युवक 18 फुट गहरे शेर के बाड़े में कूद गया था। इस दौरान शेर के साथ करीब आधा घंटा तक रहने के बाद सफेद शेर उसे खींचकर ले गया और उसे बेरहमी से मार दिया था ।

वह युवक भी मानसिक रुप से विकलांग था। युवक लगभग आधे घंटे तक बाघ के सामने हाथ जोड़कर जान बख्श देने की भीख मांगता रहा। लेकिन किसी ने बाहर से बाघ को पत्थर मार दिया। भड़का बाघ वापस लौटा और युवक की गर्दन में दांत गड़ा दिए जिससे उसकी जान चली गई थी। इस हादसे की खबर दुनियाभर में फैल गई थी। सोशल मीडिया और खासकर ट्विटर पर भी ये हादसा छाया रहा। घटना का वीडियो यू ट्यूब पर लोड हुआ, लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया। चिड़ियाघर में इससे पहले भी शेर के बाड़े में एक युवक के कूदने की खबर सामने आई थी। मगर शेर ने उस पर आक्रमण नहीं किया था।

Related posts

Video: दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान, शराब के ठेकों पर जबरदस्त भीड़

Saurabh

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज की पुस्तक के विमोचन समारोह से दूर रहे मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम

Rani Naqvi

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक की पत्नी रोसमा मंसूर पर धन शोधन के आरोप

rituraj